उत्तराखंड के कर्मचारियों और पेंशनर को बड़ी राहत, दीपावली से पहले होगा वेतन और पेंशन का भुगतान
Uttarakhand Employees News उत्तराखंड के तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। दीपावली से पहले ही उन्हें चालू माह का वेतन और पेंशन मिल जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में पत्रावली को स्वीकृति दे दी है। अपर मुख्य सचिव वित्त आनंद बर्द्धन ने सभी विभागाध्यक्षों जिलाधिकारियों कोषागार निदेशक एवं सभी वरिष्ठ कोषाधिकारियों को आदेश जारी किए हैं।

वेतन पर्व से पहले देने की मांग
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी व बोनस की घोषणा जल्द करे सरकार
कैबिनेट में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी व बोनस का निर्णय न होने से राज्य कर्मचारी मायूस हैं। वहीं, राज्य कर्मचारियों की एलटीसी में संशोधन और 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी बैठक में नहीं आया। बहरहाल, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने यह उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार जल्द इन विषयों पर कोई निर्णय लेगी।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि कर्मचारी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी व बोनस की घोषणा को लेकर कैबिनेट बैठक पर टकटकी लगाए हुए थे। पर बैठक में इन बिंदुओं के संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव के साथ विगत दिनों हुई परिषद की बैठक में बनी सहमति के अनुरूप राज्य कार्मिकों की एलटीसी का संशोधित शासनादेश और 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि का भी प्रस्ताव आना था, पर इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई।
यह आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री दीपावली पर्व से पूर्व महंगाई भत्ते में वृद्धि, अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने और राज्य कार्मिकों के लिए बोनस और 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व में बनी सहमति के अनुरूप एलटीसी के संशोधित शासनादेश और 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को नोशनल वेतन वृद्धि पर भी जल्द ही राज्य कैबिनेट की बैठक में निर्णय की लेकर भी परिषद आशान्वित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।