Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electricity Rate Hike: उत्तराखंड के 27 लाख उपभोक्ताओं को लगा महंगाई का 'करंट', बिजली की दरों में बढ़ोतरी

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 12:42 PM (IST)

    Uttarakhand Electricity Rate Hike उत्तराखंड के 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। राज्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बिजली नियामक आयोग ने बिजली दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस वृद्धि से आम उपभोक्ताओं पर प्रति यूनिट लगभग 15 पैसे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह बढ़ोतरी घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह के उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी।

    Hero Image
    Uttarakhand Electricity Rate Hike: आम उपभोक्ता पर प्रति यूनिट 15 पैसे के लगभग वृद्धि हो जाएगी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Electricity Rate Hike:  जागरण संवाददाता, देहरादून: ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड में के करीब 27 लाख उपभोक्ताओं को एक बार फिर 'झटका' लगा है। प्रदेश में बिजली और महंगी हो गई है। वार्षिक विद्युत टैरिफ में औसत 5.62 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई विद्युत दरें जारी कर दी हैं। टैरिफ के प्रस्ताव का अध्ययन कर सभी हितधारकों के सुझाव व आपत्तियां लेने के बाद आयोग ने नए टैरिफ पर मुहर लगाई है। जबकि, पिछले वर्ष के टैरिफ के सापेक्ष समस्त बिजली के निगमों ने प्रस्तावित संकलित वृद्धि 29.23 प्रतिशत और ऊर्जा निगम ने टैरिफ में प्रस्तावित वृद्धि 12.01 प्रतिशत रखी थी।

    नए टैरिफ के अनुसार अब घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 33 पैसे और कमर्शियल उपभोक्ताओं को 42 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक खर्च करने पर बिल में 33 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। हालांकि, इस बार फिक्स चार्ज में कोई वृद्धि नहीं की गई है, लेकिन बीपीएल व हिमाच्छादित क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसा प्रति यूनिट की वृद्धि कर दी गई है। नई दरें एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी।

    प्रदेश में नई विद्युत दरें निर्धारित

    करीब चार माह की कसरत के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में नई विद्युत दरें निर्धारित कर दी हैं। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आयोग के अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने नए वार्षिक टैरिफ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम की ओर से वार्षिक आय-व्यय के आधार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राजस्व आवश्यकता का ब्योरा दिया गया था। जिसमें 13.50 प्रतिशत वितरण हानि को ध्यान में रखते हुए 12512.38 करोड़ रुपये के कुल वार्षिक राजस्व आवश्यकता आंकलित की गई थी।

    इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वहन लागत सहित सहीकरण सहित 1341.96 करोड़ का कुल राजस्व अंतर प्रस्तावित किया गया। इस राजस्व अंतर की वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने 12.01 प्रतिशत की टैरिफ वृद्धि का अनुरोध किया था।

    इसके साथ पिटकुल/एसएलडीसी व यूजेवीएनएल की ओर से प्रस्तावित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए कुल टैरिफ वृद्धि 29.23 प्रतिशत प्रस्तावित की गई। जिसमें पिटकुल 12.07 प्रतिशत व यूजेवीएनएल 5.15 प्रतिशत है। हालांकि, आयोग की ओर से प्रस्तावों का अध्ययन व हितधारकों के सुझाव एवं आपत्ति लेने के बाद वृद्धि के प्रस्ताव को नकारते हुए कुल औसत 5.62 प्रतिशत ही अनुमोदित की है।

    यह भी पढ़ें- बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए शुरू हुई Online Pooja Booking, पहले दिन दोनों धामों में 93 पूजा बुक

    घरेलू उपभोक्ताओं पर कम से कम 25 रुपये का भार

    टैरिफ में घरेलू श्रेणी में औसत वृद्धि 33 पैसे प्रति यूनिट की गई है। जो कि अलग-अलग विद्युत उपभोग और संयोजन भार के अनुसार कम-ज्यााद है। 100 यूनिट प्रति माह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए को 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि, यानि बिल में 25 रुपये अधिक देने होंगे।

    101 से 200 यूनिट प्रति माह तक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे की वृद्धि, 201 से 400 यूनिट प्रति माह और 400 यूनिट प्रति माह से अधिक उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे की वृद्धि की गई है। इसके अलावा एकल बिंदु थोक आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे प्रति किलोवाट की वृद्धि की गई है।

    विद्युत टैरिफ में श्रेणीवार की गई औसत वृद्धि

    श्रेणी पिछले टैरिफ की दर नए टैरिफ की दर वृद्धि प्रतिशत वृद्धि
    घरेलू 5.83  6.16 0.33 5.66
    अघरेलू 8.45 8.87 0.42 4.97
    गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 8.38 8.81 0.42 5.02
    निजी नलकूप 2.66 2.86 0.21 7.82
    एलटी इंडस्ट्री 7.87 8.23 0.36 4.61
    एचटी इंडस्ट्री 7.78 8.24 0.46 5.91
    मिश्रित भार 7.46 7.86 0.40 5.37
    रेलवे 7.33 7.79 0.46 6.26
    ईवी चार्जिंग स्टेशन 7.00 7.65 0.65 9.29

    यह भी पढ़ें- अगले 24 घंटे उत्‍तराखंड के लिए खतरनाक! 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी, ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

    तीन वर्षों में 22 प्रतिशत महंगी हो गई बिजली

    उत्तराखंड में हर साल ही बिजली के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। वर्ष 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 के लिए बिजली के दाम कुल 9.64 प्रतिशत बढ़े थे, जबकि इस बार करीब सात प्रतिशत वृद्धि और हुई है। ऐसे में दो वर्ष में प्रदेश में बिजली करीब 16 प्रतिशत से अधिक महंगी हो गई है। इसके साथ ही इस वर्ष भी करीब छह प्रतिशत वृद्धि हुई है। ऐसे में बीते तीन वर्षों में बिजली की दरें करीब 22 प्रतिशत बढ़ गई हैं।