हरीश रावत की सोनिया गांधी से अपील, उत्तराखंड में तय करें सीएम चेहरा; घर बैठूंगा बयान पर दे चुके हैं सफाई
Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 हरीश रावत ने कांग्रेस आलाकमान से अपील की है कि वे उत्तराखंड में सीएम का चेहरा तय करें। पहले खुद को सीएम का चेह ...और पढ़ें

एएनआइ/जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 पहले खुद को सीएम का चेहरा बनाने का दबाव बना रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के तेवर नरम पड़े हैं। अब उन्होंने इसका फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। हरीश रावत ने कहा कि हम सोनिया गांधी से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग करेंगे। हरीश रावत ने ये भी कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बननी जा रही है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। भाजपा कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। इन सबके बीच हरीश रावत सीएम फेस घोसित करने की रिक्वेस्ट करते नज़र आ रहे हैं। हरीश रावत ने दावा किया कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में वे सोनिया गांधी से सीएम का चेहरा घोषित करने का आग्रह करेंगे।
घर बैठूंगा बयान पर दे चुके सफाई
उत्तराखंड में चुनाव के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत अपने विधानसभा में सर्वाधिक सक्रिय हैं। वह मतदान के बाद भी चुनावी वादे किए जा रहे हैं। सरकार बनी तो फलां योजना, पेंशन आदि लागू करने की बात कह रहे हैं। साथ ही ईवीएम में छेड़छाड़ आदि के बयानों से लगातार भाजपा पर हमलावर भी हैं। ऐसे लग रहा अभी वह चुनाव प्रचार की रंगत से बाहर नहीं आए हैं। उन्होनें सीएम बनूंगा या फिर घर बैठूंगा वाले बयान पर सफाई भी दी।
सोनिया गांधी को करना है फैसला
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अभी मतदान हुआ है, लेकिन परिणाम आने बाकी है। बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री होगा? इसका फैसला सोनिया गांधी को करना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।