कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल बोले-प्रदेश के विकास के लिए समर्पित होगी अगली कांग्रेस सरकार
Uttarakhand Election 2022 गणेश गोदियाल ने कहा 21 साल पहले उत्तराखंड के साथ दो और राज्यों का गठन हुआ था। पर अगर तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो उत्तराखंड तीनों राज्यों में हर लिहाज से आगे नजर आता है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सरकारों ने राज्य के विकास में शिथिलता बरती।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि 21 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के साथ दो और राज्यों का गठन हुआ था। मगर, यदि तुलनात्मक दृष्टि से देखें तो उत्तराखंड तीनों राज्यों में हर लिहाज से आगे नजर आता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य के विकास में शिथिलता बरती, परिणाम स्वरूप आज बेरोजगारी और पलायन की समस्या उत्तराखंड में बढ़ी है। मगर, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और आने वाले पांच साल बेरोजगारी तथा पलायन को रोकने के लिए समर्पित करेंगी।
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राज्यव्यापी पदयात्रा के तहत ऋषिकेश पहुंचे। यहां रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य स्थापना की वर्षगांठ पर उन्होंने आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह पदयात्रा प्रदेश के नागरिकों के बीच जाकर राज्य के उन शहीद आंदोलनकारियों को याद करने के लिए है, जिनके बलिदान से आज हम पृथक उत्तराखंड का सपना साकार हो पाया है। उन्होंने कहा कि 21 वर्षों के इस सफर में उत्तराखंड ने बहुत कुछ हासिल किया है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में 90 प्रतिशत सरकारी रोजगार दिए हैं। नौजवानों को रोजगार देने और पलायन रोकने के लिए सिडकुल की स्थापना कांग्रेस के शासनकाल में हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने प्रदेश में विकास की गति को बाधित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को पहचान दिलाने और इसके जरिये रोजगार सृजित करने का काम किया।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। हमारा होमवर्क पूरा हो चुका है। चुनाव आयोग जिस दिन चाहे चुनाव की घोषणा करें, कांग्रेस पूरी तरह से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए पार्टी के अलावा विपक्ष से भी दावेदार तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेगी और बड़ी जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, विजयपाल रावत, मनोज गुसाईं, सोनू पांडे, मधु जोशी मदन मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, एकांत गोयल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।