Move to Jagran APP

माकपा ने केदारनाथ विस सीट पर चुनाव लड़ने का किया एलान, 19 जनवरी प्रत्याशी के नाम की होगी घोषणा

Uttarakhand Election 2022 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी केदारनाथ विधानसभा सीट पर 19 जनवरी को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी। माकपा के जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है।

By Sumit KumarEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 05:00 PM (IST)
माकपा ने केदारनाथ विस सीट पर चुनाव लड़ने का किया एलान, 19 जनवरी प्रत्याशी के नाम की होगी घोषणा
कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्‍सवादी केदारनाथ विधानसभा सीट पर 19 जनवरी को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी।

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : Uttarakhand Election 2022 भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्‍सवादी केदारनाथ विधानसभा सीट पर 19 जनवरी को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेगी। माकपा के जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। कहा कि पार्टी का विस क्षेत्र केदारनाथ में लंबा इंतजार रहा है। पार्टी ने मजदूर आंदोलन के साथ ही तमाम आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भोजनमाता, आंगनबाड़ी, आशा, ग्राम प्रहरी, उपनल, संविदा कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जा रहा है।

loksabha election banner

वहीं राष्ट्रीय दलों व अन्य पार्टियों ने इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया है। जनता के तमाम मुद्दों के बलबूते पर पार्टी आगामी विस चुनाव में केदारनाथ सीट पर पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने बारी-बारी से प्रदेश में राज कर जनता को छलने का कार्य किया है, लेकिन अब जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इसलिए क्षेत्र की जनता अबकी बार राष्ट्रीय दलों को माकूल जबाव देगी।

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों उत्तराखंड भाजपा में बनाया जा सकता है कार्यकारी अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव में भी हो चुका प्रयोग

आम आदमी के हित की रक्षा करती है आप

झबरेड़ा: आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली इकाई के प्रदेश महासचिव भारत मसीही ने कहा कि आप आम आदमी के हितों की रक्षा करती है। दिल्ली के अंदर आम आदमी विधानसभा के अंदर चुनकर पहुंचा और आम जनता की समस्या को सदन में रखा। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली के क्षेत्र में आप ने सराहनीय कार्य किया है। पार्टी ने झबरेड़ा सीट से एक सामान्य परिवार के व्यक्ति राजू विराटिया को उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर राजू विराटिया और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मालचंद की फिर पार्टी में जाने की रही चर्चा, जानें- उन्होंने क्या कहा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.