Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Election: कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को छह साल के लिए निकाला, पहले भी कई पर हो चुकी कारवाई

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 07:49 AM (IST)

    Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। इससे पहले भी पार्टी दिग्गजों समेत कई नेताओं पर ये कारवाई कर चुकी है। हाल ही में पांच नेताओं को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया।

    Hero Image
    Uttarakhand Vidhan Sabha Elections 2022: कांग्रेस ने दो को पार्टी से निकाला।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी प्रत्याशियों के विरोध में काम करने की शिकायत पर पूर्व विधायकों तसलीम अहमद और नारायण राम आर्य को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। इससे पहले महामंत्री लक्ष्मी राणा, प्रदेश सचिव अंकुर रौथाण व राजीव कंडारी, पूर्व प्रत्याशी ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि हरिद्वार जिला कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर पूर्व विधायक तसलीम अहमद को पार्टी से निष्कासित किया गया है। इसीतरह पिथौरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की संस्तुति पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य को निकालने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला व शहर इकाइयों को भी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव में सक्रिय पार्टी नेताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

    सारस्वत बने स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे के लिए समन्वयक

    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय सारस्वत को उत्तराखंड में केंद्रीय नेताओं एवं स्टार प्रचारकों के चुनावी भ्रमण में समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी ने सारस्वत को उनके साथ संबद्ध किया है। विजय सारस्वत केंद्रीय नेताओं और स्टार प्रचारकों के भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित कर संबंधित विधानसभा सीट के प्रत्याशियों से समन्वय स्थापित करेंगे।

    प्रदेश महामंत्री लक्ष्मी राणा समेत पांच कांग्रेस से बाहर

    चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के विरोध में ताल ठोक रहे बागियों और उनके समर्थकों पर पार्टी शिकंजा कसने में लगी है। अब तक 10 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। सोमवार को पार्टी ने पांच और नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के निष्कासित किया। रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधानसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक तिलकराज शर्मा की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह कार्रवाई की है।

    प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि महामंत्री लक्ष्मी राणा, प्रदेश सचिव अंकुर रौथाण व राजीव कंडारी, पूर्व प्रत्याशी ठाकुर गजेंद्र सिंह पंवार एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसपाल लाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निकाला गया है। लक्ष्मी राणा कांग्रेस के टिकट पर रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को भी निर्देश दिए गए हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।