Uttarakhand Election 2022: चुनाव को लेकर कल होगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 उत्तराखंड चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक कल शाम बजे होगी। बता दें कि 40 से अधिक सीटों पर आम सहमति बनी है। अब प्रत्याशियों के मामले में केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना है।
एएनआइ, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक कल शाम 5 बजे होगी। बता दें कि कांग्रेस की प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी ने बुधवार को प्रत्याशियों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपा था। जिन सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई थी, उनमें दोनों की ओर से पसंदीदा दावेदारों को जिताऊ बताते हुए लिखित ब्योरा दिया गया। प्रदेश के दिग्गजों के तर्कों को पार्टी के सर्वे के आधार पर भी परखा जाएगा। दो दर्जन से अधिक सीटों पर दोनों नेताओं में मतभेद उभरे हैं। 40 से अधिक सीटों पर आम सहमति बनी है। अब प्रत्याशियों के मामले में केंद्रीय चुनाव समिति को फैसला लेना है। इसकी बैठक कल शाम पांच बजे होगी।
हरीश रावत के बाद अब समर्थकों ने हरक की एंट्री पर मोर्चा खोला
हरीश रावत के बाद अब समर्थकों ने हरक की एंट्री पर मोर्चा खोला। हरीश रावत पहले ही यह कहकर कि इस पर सामूहिक निर्णय लिया जाना चाहिए, पार्टी के भीतर नई बहस को जन्म दे चुके हैं। अब रावत के समर्थक भी मुखर होकर विरोध में उतर आए हैं। हरीश रावत के बेहद करीबी प्रदीप टम्टा खुलकर हरक का विरोध कर रहे हैं, पूर्व मंत्री नवप्रभात ने भी उनके सुर में सुर मिलाए हैं। नवप्रभात भले ही हरीश रावत के खेमे के नहीं माने जाते हैं, लेकिन प्रदेश के दूसरे बडे क्षत्रप प्रीतम सिंह से छत्तीस का आंकड़ा होने के चलते हरक के मामले में वह हरीश रावत समर्थकों के पाले खड़े नजर आ रहे हैं।
धनोल्टी विधानसभा सीट रिक्त घोषित
धनोल्टी विधानसभा सीट अब रिक्त हो गई है। क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के विधानसभा की सदस्यता से दिए गए इस्तीफे को स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीती 12 जनवरी को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।