Uttarakhand Election: किसी को चूड़ियां तो किसी को मिला कूड़ादान, आयोग ने तय किए अजब-गजब चुनाव चिह्न
Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए अजीब-गजब चुनाव चिह्न तय किए हैं। इसमें किसी को चूड़ियां चुनाव चिह्न मिला है तो किसी को कूड़ादान। कोई बल्ला लेकर भी मैदान में उतरा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए अजीब-गजब चुनाव चिह्न तय किए हैं। इसमें किसी को चूड़ियां चुनाव चिह्न मिला है तो किसी को कूड़ादान। कोई बल्ला लेकर मैदान में उतरा है तो कोई एयर कंडीशनर की ठंडक साथ लेकर।
चुनाव आयोग ने इस बार निर्दलीयों के लिए 197 चुनाव चिह्न की सूची जारी की है। प्रत्याशियों ने भी अपने नामांकन पत्रों में इन चुनाव चिन्हों में से तीन को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया था। सोमवार को नाम वापसी के बाद निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए। हैरानी की बात यह है कि इसमें पुरुष प्रत्याशियों को चूड़ियां जैसा चुनाव चिह्न तक मिल गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि अगर एक या एक से ज्यादा प्रत्याशी ने किसी एक चुनाव चिह््न के लिए आवेदन था, तो जिस प्रत्याशी की ओर से सबसे पहले आवेदन किया गया था, वह चिह्न उसे आवंटित किया गया। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र चुनाव चिह्नों के तौर पर इस बार गैस सिलिंडर, गैस स्टोव, ब्लैक बोर्ड, बोतल बक्सा, ग्रामोफोन, नेल कटर, अंगूर, मूंगफली, पेन निब, माचिस की डिब्बी, हेड फोन, प्रेशर कुकर और रोड रोलर जैसे कई चुनाव चिह्न जारी किए हैं।
मान्यता प्राप्त दलों के पास अपने चुनाव चिह्न
भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, भाकपा, माकपा, और तृणमूल कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पास अपने चुनाव चिह्न हैं। इसके अलावा उक्रांद जैसे राजनीतिक दल राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं। इन सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रिजर्व चुनाव चिह्न हैं।
निर्दलीयों के लिए प्रमुख चुनाव चिह्न
अलमारी, सेब, आटो रिक्शा, एयर कंडीशनर, बेबी वाकर, गुब्बारा, चूडिय़ां, फलों की टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टार्च, मोतियों का हार, बेल्ट, साइकिल पंप, दूरबीन, बिस्किट, ब्लैक बोर्ड, बक्सा, ब्रेड, ब्रेड टोस्टर, ईंटें, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, कैन, शिमला मिर्च, कारपेट, कैरमबोर्ड, फूलगोभी, सीसीटीवी कैमरा, जंजीर, चक्की, चपाती रोलर, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, चिमनी, चिमटी, कोट, कंप्यूटर, चारपाई, क्रेन, घन, कप-प्लेट, हीरा, डिश एंटीना, कान की बालियां, बिजली का खंभा, लिफाफा, बांसुरी, फुटबाल, फ्राक, गैस सिलिंडर, गैस का चूल्हा, अदरक, अंगूर, हाथ गाड़ी, हारमोनियम, टोपी, हेडफोन, हेलीकाप्टर, हेलमेट, आइसक्रीम, प्रेस, कटहल, केतली, लेडीज पर्स, लैपटाप, कुंडी, लेटर बाक्स, लाइटर, लूडो, लंच बाक्स आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।