उत्तराखंड के चालक Chardham Yatra मार्ग पर नियम तोड़ने में आगे, अब तक किए 3802 चालान
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्गों पर परिवहन विभाग की जांच में पाया गया कि स्थानीय चालक नियमों का उल्लंघन करने में आगे हैं। अब तक 3802 वाहनों का चालान किया गया है जिनमें 2703 उत्तराखंड के हैं। यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है जिसके चलते परिवहन विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है। चेकिंग विभिन्न मार्गों पर की जा रही है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के कुशल संचालन को लेकर उत्तराखंड के चालक बाहरी राज्यों के चालकों की अपेक्षा अधिक लापरवाह हैं। परिवहन विभाग की ओर से की गई प्रवर्तन की कार्रवाई का आंकड़ा इसकी तस्दीक कर रहा है।
गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की टीमों ने विभिन्न मार्गों पर अब तक 3802 वाहनों का चालान किया है। इस कार्रवाई में उत्तराखंड में पंजीकृत 2703 वाहन हैं, जबकि बाहरी राज्यों के वाहनों की संख्या 1099 है। गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने से एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल को ऋषिकेश से चारधाम यात्रा की बसों व अन्य वाहनों का संचालन शुरू हो गया था। इसके बाद दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने के बाद यात्रा अपने पूर्ण स्वरूप में आ गई।
हालांकि, इसी दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनातनी के चलते तीर्थ यात्रियों की संख्या उतनी अधिक नहीं रही, जिसकी अपेक्षा की जा रही थी, पर दोनों देशों के बीच शांति बहाली का ऐलान होने से 15 मई के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने लगी। ऐसे में यात्रा मार्गों पर वाहन चालक अनियंत्रित न चलें और दुर्घटना नियंत्रण को लेकर परिवहन विभाग ने प्रवर्तन टीमों ने भी कार्रवाई तेज कर दी। अब तक की कार्रवाई में यही बात सामने आई है कि उत्तराखंड के वाहन चालक नियम तोड़ने में आगे हैं, जबकि बाहरी राज्यों के चालक नियम कम तोड़ रहे।
यहां हो रही वाहनों की चेकिंग
- तिमली-हरर्बटपुर-कटापत्थर-यमुना पुल मार्ग
- यमुना पुल-डामटा-बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग
- चिन्यालीसौड़-उत्तरकाशी- गंगोत्री मार्ग
- भद्रकाली-नरेंद्रनगर-चंबा मार्ग
- तपोवन-देवप्रयाग-कीर्तिनगर मार्ग-रुद्रप्रयाग-कर्णप्रयाग मार्ग
- रुद्रप्रयाग-सोनप्रयाग (केदारनाथ) मार्ग
- कर्णप्रयाग-जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग
यात्रा रूटों पर काटे गए चालान
- बस: 499,
- टैक्सी: 955,
- मैक्सी: 479,
- निजी वाहन: 1067,
- भारी वाहन: 494,
- अन्य: 308,
सत्यनारायण चेकपोस्ट बंद, अन्य पांच पर चेकिंग
चारधाम यात्रा मार्गों पर परिवहन विभाग की ओर से छह चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इनमें ब्रह्मपुरी, भद्रकाली, कुठालगेट, बाड़वाला, सत्यनारायण मंदिर व हरबर्टपुर चेकपोस्ट शामिल हैं। गत 23 मई से हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर रायवाला के नजदीक सत्यनारायण चेकपोस्ट का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है, जबकि अन्य पांच पर चेकिंग जारी है।
चारधाम यात्रा सुरक्षित संचालित हो और दुर्घटना पर नियंत्रण लगाया जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें यात्रा मार्गों पर लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही हैं। नियम तोड़ने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। टीमों का फोकस शराबी व अनियंत्रित वाहन चलाने वालों समेत ओवरलोडिंग रोकने पर अधिक है। - संदीप सैनी, आरटीओ व नोडल अधिकारी चारधाम यात्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।