Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में आपदा के दौरान हेली सेवाओं के लिए बनेगी एसओपी, नदियों का होगा अध्‍ययन

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:18 PM (IST)

    उत्तराखंड में आपदा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं के उपयोग के लिए एसओपी बनेगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिए कि देहरादून में रिस्पना नदी के चैनलाइजेशन के लिए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सभी बड़ी नदियों का अध्ययन कर कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही आपदा प्रभावितों को अनुग्रह राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    राज्य में आपदा के दौरान हेली सेवाओं के प्रयोग को बनेगी एसओपी। प्रतीकात्‍मक

    राज्य ब्यूरो, जागरण  देहरादून। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में आपदा और आपातकालीन परिस्थितियों के दौरान हेली सेवाओं के प्रयोग के लिए एसओपी (स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार की जाएगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने राज्य आपदा मोचन निधि एवं आपदा न्यूनीकरण निधि मद की राज्य कार्यकारिणी समिति की सचिवालय में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग को इसके निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने देहरादून में रिस्पना नदी के चैनलाइजेशन व ड्रेजिंग के लिए सिंचाई विभाग और लोनिवि को आपसी सामंजस्य से प्रस्ताव तैयार कर कार्य करने को भी कहा। साथ ही प्रदेश की सभी बड़ी नदियों का अध्ययन कर संपूर्ण कार्ययोजना तैयार करने पर भी जोर दिया।

    मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकता है। उन्होंने खतरे की जद वाली सभी बड़ी बस्तियों के लिए बाढ़ सुरक्षा कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। उन्होंने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में बायो इंजीनियरिंग और बायो फेंसिंग के प्रयोग पर विशेष बल दिया।

    इसके अलावा वन विभाग की ओर से इस संबंध में जाइका परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी के लिए अन्य विभागों के साथ कार्यशाला आयोजित करने को भी कहा।  बैठक में पुलिस महानिदेशक को एसडीआरफ दल के प्रशिक्षण के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवशेष धनराशि को चालू वित्तीय वर्ष में व्यय करने और चंपावत एवं पौड़ी जिलों को पुनर्प्राप्ति व पुनर्निर्माण और राहत-बचाव कार्यों के लिए दूसरी किस्त आवंटित करने पर सहमति दी गई।

    बैठक में मुख्य सचिव ने मानव वन्यजीव संघर्ष सहित आपदा प्रभावितों को अनुमन्य अनुग्रह राशि तत्काल वितरित करने और लंबित मामलों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव शैलेश बगौली, विनोद कुमार सुमन, युगल किशोर पंत, अपर सचिव विनीत कुमार, आनंद स्वरूप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner