Cyber Crime: तमाम कोशिशों के बाद भी कम नहीं हो रहे साइबर ठगी के मामले, 558 व्यक्तियों ने गंवाए 1.73 करोड़
Uttarakhand Cyber Crime पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। साइबर ठगों ने एक महीने में ही 558 व्यक्तियों से एक करोड़ 73 लाख रुपये की ठगी की है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Cyber Crime पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद साइबर ठगी के मामलों में कमी नहीं आ पा रही है। साइबर ठगों ने एक महीने में ही 558 व्यक्तियों से एक करोड़ 73 लाख रुपये की ठगी की है। यह वह मामले हैं, जिनमें स्पेशल टास्क फोर्स ने फाइनेंशियल अपराध के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।
उत्तराखंड में बढ़ रहे साइबर ठगी व आर्थिक अपराध के मामलों को देखते हुए पुलिस ने 16 जून को ‘ई-सुरक्षा चक्र’ शुरू किया था। इस दौरान ई-सुरक्षा चक्र का हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया। जिस पर पीड़ित फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। एक महीने के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर 1137 शिकायतें आई हैं। इनमें से 558 केस आर्थिक अपराध के दर्ज किए गए, जबकि 579 मामले अन्य ठगी के हैं।
12 मामलों में 11.25 लाख करवाए होल्ड
एसटीएफ की ओर से हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों पर जांच करते हुए 12 मामलों में 11.25 लाख रुपये की धनराशि होल्ड करवाई गई। व्यक्तिगत शिकायतों पर पीड़ितों की 5.75 लाख रुपये वापस करवाए। 2021 में एसटीएफ की ओर से 154 मामलों में एक करोड़ 35 लाख वापस करवाए गए हैं।
स्पेशल टास्क फोर्स ने एक माह में की कार्रवाई, 11.25 लाख करवाए होल्ड
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि साइबर ठगी होने पर वित्तीय हेल्पलाइन नंबर 555260 जारी किया गया है। धोखाधड़ी होने पर तत्काल शिकायत दर्ज करवाएं। www.cybercrime.gov.in पर आनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। सूचना देरी में देने से पैसे वापस करवाने की संभावना बहुत कम रहती है, क्योंकि तब तक साइबर ठग पैसे निकाल लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।