Uttarakhand Crime: एसटीएफ ने चीनू पंडित गिरोह के दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, बड़ी गैंगवार की घटना टली
उत्तराखंड एसटीएफ ने चीनू पंडित गिरोह के दो बदमाशों समर्थ पंवार और संजय नेगी को प्रेमनगर से गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन पिस्टल एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि चीनू पंडित 2014 से रुड़की जेल में बंद है और पैरोल पर आने की कोशिश कर रहा है। वह जेल से ही गैंगवार की साजिश रच रहा था जिसे एसटीएफ ने नाकाम किया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। एसटीएफ ने प्रेमनगर क्षेत्र से मूल रूप से सहारनपुर और हाल में विधोली प्रेमनगर निवासी समर्थ पंवार और संजय नेगी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन पिस्टल, एक तमंचे और आठ कारतूस बरामद किए। आरोपित चीनू पंडित गैंग में शामिल थे।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपित चीनू पंडित वर्तमान में रुड़की जेल में हत्या के प्रयास, हत्या, रंगदारी आदि मामलों साल 2014 से बंद है। उसकी 2014 में सुनील राठी गैंग से गैंगवार हुई थी। जिसमें चीनू के गैंग के तीन आरोपित मारे गए थे। उसी घटना का बदला लेने के लिए वह समर्थ पंवार और संजय नेगी के माध्यम हथियारों को इकट्ठा कर रहा था।
एसएसपी ने बताया कि चीनू पंडित ने पैरोल पर आने के लिए हाइकोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जिसकी सुनवाई आज बुधवार को है। एसएसपी ने बताया कि इन चार हथियार के अलावा सात हथियार कोटद्वार, हरिद्वार ज्वालापुर और रुड़की में भी छिपाए गए है। मामले में संजय नेगी के भाई अजय नेगी की भी भूमिका सामने आई है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी चीनू पंडित जेल के अंदर से मोबाइल के माध्यम से दोनों आरोपियों को निर्देश दे रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आगे और लोगों के भी नाम खुलेंगे। चीनू को भी रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।