Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Crime News: चंडीगढ़ बार्डर से कार लूटकर भागे दो सगे भाई हरिद्वार में गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 08:43 AM (IST)

    Uttarakhand Crime News बीते रोज सोमवार को हरिद्वार पुलिस ने अंबाला से कार लूट कर फरार हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विकास व आशु निवासी मुनक करनाल हरियाणा बताया।

    Hero Image
    अंबाला से कार लूट कर फरार हुए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: अंबाला से कार लूट कर फरार हुए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा। कार लूटने के बाद बदमाश हरिद्वार पहुंचे थे। हरियाणा पुलिस की सूचना पर हरिद्वार पुलिस हरकत में आ गई और शहर कोतवाल राजेंद्र कठैत के नेतृत्व में रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल और उनकी टीम ने बदमाशों को पंतदीप पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अंबाला पुलिस ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई कि 20 मई को अरुण कुमार निवासी शिमला मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 मई को वह चंडीगढ़ जा रहा था।

    तब रास्ते में चार बदमाशों ने कार को रोका और चाकू की नोक पर कार लूट कर फरार हो गए। सूचना पर एक पुलिस टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से बदमाशों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में विकास व आशु निवासी मुनक करनाल हरियाणा बताया। पूछताछ में दोनों सगे भाई निकले। पुलिस टीम में शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत, रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल, कांस्टेबल मुकेश चौहान, अरविंद नेगी, अनिल कंडारी व शिवराज शर्मा शामिल रहे।

    मंगलौर: कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    नई दिल्ली के रतिया मार्ग स्थित संगम विहार निवासी आकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कार से परिवार के साथ 22 मई को हरिद्वार में गंगा स्नान जा रहा था।

    जब उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गंगनहर पुल के पास पहुंची तो पीछे से तेजी से आ रही बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी।

    हादसे में उनका परिवार बाल-बाल बच गया। कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    रुड़की: दो भाइयों समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

    पुलिस ने संपत्ति की हस्तांतरण के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में एक महिला, उसके दो बेटों समेत चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुरानी तहसील निवासी मोहममद शारिक अंसारी ने उत्तर प्रदेश के सिहाकी गेट, लोहियानगर ब्लाक सी निवासी अल्मास उसके भाई आवेस उस्मानी, उनकी मां व फरहत अब्बास निवासी खारा कुंआ कस्बा-फलौदा, मेरठ पर आरोप लगाया है कि वह लोग उसकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं।

    उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्यपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।