Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Crime News: देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर ठगे डेढ़ करोड़ रुपये

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:25 PM (IST)

    Uttarakhand Crime News देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। देहरादून के लाडपुर में एक महिला ने जमीन दिखाकर दो व्यक्तियों से ठगी की। शिकायत पर रायपुर थाने में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    लाडपुर में जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला ने दो व्यक्तियों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। लाडपुर में जमीन दिलाने के नाम पर एक महिला ने दो व्यक्तियों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है। रायपुर थाना पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    लाडपुर निवासी संजय नेगी ने बताया कि लक्ष्मी रोड देहरादून निवासी कुमुद डी. वैद्य (वर्तमान निवास सूरज बालकेश्वर रोड, मुंबई) ने उनसेव उनके साथी मनु मित्तल से संपर्क कर लाडपुर में 36 बीघा जमीन बेचने की बात कही। 21 सितंबर 2017 को जमीन का सौदा तय हुआ। इसके बाद संजय नेगी ने विभिन्न किश्तों में एक करोड़ और मनु मित्तल ने 50 लाख रुपये चेक के माध्यम से आरोपित को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने बताया था कि जमीन पर कोई विवाद नहीं है। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने जमीन का रिकार्ड निकलवाया तो पता चला कि भूमि की स्वामी कुमुद नहीं है। आरोपित महिला उक्त भूमि को पहले भी कुछ और व्यक्तियों को बेच चुकी है।

    संजय नेगी ने जब महिला से संपर्क किया तो उसने सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद पीडि़त ने महिला को कोर्ट के माध्यम से नोटिस भिजवाया तो उसने तब भी कोई जवाब नहीं दिया। महिला से मिलने के लिए जब वह 19 मार्च 2022 को मुंबई गए तो आरोपित ने उन्हें धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत करने की कोशिश की तो वह उन्हें जान से मरवा देगी।

    थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

    महिला का मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार

    उत्तरी हरिद्वार में लगने वाले पैठ बाजार में खरीदारी के लिए आई महिला का मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से महिला का मोबाइल भी बरामद हो गया है।

    उमा सेमवाल निवासी हरिपुर कलां खरीदारी करने के लिए पावनधाम भूपतवाला में लगने वाली साप्ताहिक पैठ बाजार आई थी। इस दौरान उनका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मोबाइल चोर की तलाश शुरू की।

    खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई के नेतृत्व में कांस्टेबल राकेश प्रजापति और मनोज कुमार की टीम ने आरोपित रवि कुमार निवासी झुग्गी झोपड़ी बैरागी कैंप कनखल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से महिला का मोबाइल बरामद कर लिया। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।