Uttarakhand Crime: एएनटीएफ ने 30 लाख रुपए की हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, किए कई खुलासे
उत्तराखंड एएनटीएफ ने रायपुर पुलिस के साथ मिलकर एक तस्कर धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 30 लाख रुपये मूल्य की 102 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन बरेली उत्तर प्रदेश से लाया था और इसे देहरादून में छोटे लड़कों को बेचता था। आरोपी ने अधिक पैसे कमाने के लालच में यह काम करना स्वीकार किया।

जासं, देहरादून। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ( एएनटीएफ) ने रायपुर पुलिस संग मिलकर बुधवार शाम आरोपित धीरेंद्र कुमार पुत्र भुवन चंद तिवारी पता अमन विहार क्लासिक अपार्टमेंट, देहरादून को रायपुर क्षेत्र से 102 ग्राम हेरोइन कीमत लगभग 30 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
पूछने पर आरोपित ने बताया कि वह यह माल बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। वह इस हेरोइन को स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लड़कों को सप्लाई करता है। वह अधिक धन कमाने की लालच में यह काम कर रहा था
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।