Uttarakhand Coronavirus Update: घट रहा कोरोना ग्राफ, छह में संक्रमण की पुष्टि दस जिलों में कोई मामला नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ लगातार घटता जा रहा है। 13 अक्टूबर को को छह नए मामले सामने आए हैं जबकि 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सबसे ज्यादा मामले देरादून ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना से अब राहत है। राज्य के दस जिलों में बुधवार को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं तीन अन्य जिलों में छह व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इधर, दस मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 153 सक्रिय मामले हैं। देहरादून जनपद में सबसे ज्यादा 98 सक्रिय मामले हैं, जबकि सात जिलों में इनकी संख्या इकाई में है। चंपावत, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में अब कोई सक्रिय मामला नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 14 हजार 485 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 14 हजार 479 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दैनिक संक्रमण दर 0.04 फीसदी रही है। देहरादून में सबसे ज्यादा तीन लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, नैनीताल में दो और पौड़ी गढ़वाल में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर व उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं आया है। बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 701 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 30 हजार 32 (96.02 फीसदी) स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 7397 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
फंगस का एक नया मामला
प्रदेश में फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का एक और नया मामला मिला है। मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। राज्य में अब तक फंगस के 589 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 132 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 376 स्वस्थ हुए हैं। 71 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
टीकाकरण की कम होती जा रही रफ्तार
उत्तराखंड में दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य मुश्किल होता जा रहा है। पिछले कुछ समय से टीकाकरण में आई भारी गिरावट इसकी वजह बन रही है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से राज्य में हो रहे टीकाकरण को लेकर रिपोर्ट जारी की गई है, जिसके अनुसार पिछले 10 दिन में राज्य में वैक्सीन की सिर्फ 2,43,150 खुराक ही लग पाई है। जिससे दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रत्येक दिन का लक्ष्य बढ़कर 66,266 खुराक हो गया है, जबकि दस दिन पहले यह लक्ष्य 61,605 खुराक प्रतिदिन का था। संस्था के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के अनुसार पिछले दस दिन में टीकाकरण में भारी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि जुलाई में पहली बार वैक्सीनेशन मीटर जारी किया गया था, जिसके बाद से बीते 10 दिन में सबसे कम टीकाकरण किया गया। 4 से 13 अगस्त के बीच सबसे ज्यादा 9,44,518 खुराक वैक्सीन दी गई थी।
21 हजार 840 व्यक्तियों का टीकाकरण
राज्य में बुधवार को 761 केंद्रों पर 21 हजार 840 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। राज्य में अब तक 74 लाख 23 हजार 874 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 33 लाख 98 हजार 51 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 44 लाख 50 हजार 178 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 13 लाख 89 हजार 716 को दोनों खुराक लग चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।