Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Omicron' वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार भी अलर्ट; कोरोना योद्धाओं के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 30 Nov 2021 10:26 AM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus New Variant Omicron) के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कोरोना योद्धाओं (Corona Warrior) का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    कोरोना योद्धाओं के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Coronavirus New Variant Omicron) के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कोरोना योद्धाओं (Corona Warrior) का अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड रोधी वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) की पहली डोज लगा चुके व्यक्तियों के लिए दूसरी डोज सुनिश्चित करने को हर घर दस्तक अभियान में तेजी लाने को कहा है। मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन जांच का लक्ष्य बढ़ाते हुए 25 हजार जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व एयरपोर्ट पर रैंडम जांच के भी निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कोविड सैंपलिंग को बढ़ाने के साथ ही संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्कों की शत-प्रतिशत खोज की जाए। जिन व्यक्तियों में वायरल के लक्षण हैं, उन सभी की आरटीपीसीआर जांच सुनिश्चित की जाए। संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं।

    आमजन को कोरोना संक्रमण (Coronavirus Outbreak) की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को प्रेरित किया जाए। इसके लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मास्क और सुरक्षित शारीरिक दूरी के मानकों का अनुपालन कराने को भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को कोरोना जांच के लिए दिए गए लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से आने वाले यात्रियों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के दौरान बढ़ाई गई स्वास्थ्य सेवाओं जैसे आइसीयू, आक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की जांच करा ली जाए। एक सप्ताह बाद फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी। सचिव स्वास्थ्य डा पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 331 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं। कोविड की तीसरी लहर से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हैं। तीसरी लहर पर निगरानी और नियंत्रण संबंधी व्यवस्था के लिए स्टेट टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। दून मेडिकल कालेज में प्रत्येक कोविड पाजिटिव की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी।

    बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी के अलावा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त व सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढें- देशभर में Omicron को लेकर अलर्ट, उत्तराखंड में बाहर से आने वालों की बार्डर पर होगी जांच, जानें- किस कैटेगिरी में है नया वैरिएंट

    comedy show banner
    comedy show banner