Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: कोरोना के खतरे से किसी भी उम्र के लोग महफूज नहीं, आंकड़ों में देखिए

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 02 May 2021 09:05 AM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update कोराना का खतरा सभी उम्र के व्यक्तियों में समान रूप से बढ़ रहा है। युवाओं की अपेक्षा 50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्ति कम ही बाहर निकलते मगर इसके बाद भी जनसंख्या के हिसाब से उनकी संक्रमण दर कम उम्र के व्यक्तियों के ही समान है।

    Hero Image
    कोरोना के खतरे से किसी भी उम्र के लोग महफूज नहीं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोराना का खतरा सभी उम्र के व्यक्तियों में समान रूप से बढ़ रहा है। युवाओं की अपेक्षा 50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्ति कम ही बाहर निकलते हैं, मगर इसके बाद भी जनसंख्या के हिसाब से उनकी संक्रमण दर कम उम्र के व्यक्तियों के ही समान है। हालांकि, आंकड़ों के हिसाब से संक्रमण दर 36.64 फीसद है और 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों में यह दर 63.36 है। यह अंतर इसलिए है, क्योंकि युवाओं की संख्या अधिक है और इसी अनुपात में उनकी सैंपलिंग की संख्या भी अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं की अपेक्षा अधिक उम्र के व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में उनकी संक्रमण दर अनुपातिक रूप से युवाओं के ही करीब होना चिंता की बात है। बड़ा सवाल ये है कि जब बड़ी उम्र के व्यक्ति घर से बाहर कम निकलते हैं तो उनकी संक्रमण दर क्यों अधिक है। इसकी वजह विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि जो व्यक्ति अधिक बाहर घूम रहे हैं, वह घर में बैठे व्यक्तियों को भी जाने-अनजाने संक्रमण दे रहे हैं।

    हो यह भी रहा है कि घर के युवा सदस्य में लक्षण या तो नहीं दिख रहे या देर से दिख रहे हैं, जबकि बुजुर्ग सदस्य जल्द कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे बचाव का यही तरीका है कि घर का प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझे। घर से बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकला जाए और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सभी नियमों का पालन किया जाए।

    एक माह में 78 फीसद बढ़ा 50 से अधिक उम्र में संक्रमण

    50 व इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में एक अप्रैल को संक्रमण के कुल 27 हजार 348 मामले सामने आए थे। 30 अप्रैल को संख्या 78.77 फीसद की दर से बढ़कर 48 हजार 956 हो गई है। 50 से कम उम्र के व्यक्तियों में 81.73 फीसद की दर से संक्रमण बढ़ा है। हालांकि, जनसंख्या अनुपात और सैंपलिंग की संख्या के हिसाब से यह बढ़त बड़ी उम्र के व्यक्तियों से कम ही मानी जाएगी।

    आयु वर्गवार संक्रमण के मामले (30 अप्रैल तक)

    30 से 39 वर्ष, 42370

    20 से 29 वर्ष, 41601

    40 से 49 वर्ष, 31284

    50 से 59 वर्ष, 24870

    60 से 69 वर्ष, 14818

    10 से 19 वर्ष, 14898

    70 से 79 वर्ष, 7073

    नौ वर्ष तक,  3451

    80 से 89 वर्ष, 2037

    90 व अधिक, 158

    यह भी पढ़ें- बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन और निगेटिव रिपोर्ट के 45 हजार यात्री भेजे गए वापस

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें