Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में सोमवार भी संक्रमितों की संख्या 500 पार
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ी है वह अब थम नहीं रही है। प्रदेश में कोरोना के 547 नए मामले सामने आए हैं। पांच दिन में यह तीसरी बार है जब मरीजों की संख्या पांच सौ या इससे ऊपर रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ी है वह अब थम नहीं रही है। प्रदेश में कोरोना के 547 नए मामले सामने आए हैं। पांच दिन में यह तीसरी बार है जब मरीजों की संख्या पांच सौ या इससे ऊपर रही है। इधर, कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सरकारी व निजी लैब से 28381 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 27834 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर 224 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 194 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 51, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, टिहरी में 16, अल्मोड़ा, चमोली व रुद्रप्रयाग में दो-दो और बागेश्वर व चंपावत में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इस बीच राहत यह कि विभिन्न जिलों से 323 मरीज ठीक भी हुए हैं।
राज्य में अब तक एक लाख दो हजार 811 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 96296 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 3201 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1729 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।
चार माह का बच्चा संक्रमित
दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निक्कू वार्ड में भर्ती चार माह के एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को निमोनिया की शिकायत पर यहां लाया गया था। उसे सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण चिकित्सकों ने उसकी कोरोना जांच कराई। जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई। रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही उसके माता-पिता का भी सैंपल लिया गया है। बच्चे का परिवार विकासनगर के एक गांव का रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।