Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 102 दिन बाद सबसे कम मामले
कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। उत्तराखंड में न केवल संक्रमित बल्कि मौत के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। रविवार को 82 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में 102 दिन बाद ये सबसे कम मामले हैैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। उत्तराखंड में न केवल संक्रमित, बल्कि मौत के मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। रविवार को 82 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में 102 दिन बाद ये सबसे कम मामले हैैं। इससे पहले 16 मार्च को 65 लोग संक्रमित मिले थे। यही नहीं, 23 मार्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब संक्रमितों की संख्या सौ से कम रही है।
राहत इस बात की है कि संक्रमितों से कहीं ज्यादा मरीज अब हर दिन स्वस्थ हो रहे हैैं। 24 घंटों के दौरान भी 122 व्यक्तियों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिससे बाद सक्रिय मामले भी घटकर 2465 पर आ गए हैैं। वहीं रिकवरी दर 95.47 फीसद पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 19375 सैैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 19293 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि संक्रमण दर 0.42 फीसद रही है। अच्छी बात ये है कि देहरादून को छोड़ संक्रमितों की संख्या अन्य सभी जिलों में इकाई में रही है। देहरादून में 38 लोग संक्रमित मिले हैैं। वहीं हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व ऊधमसिंह नगर में कोरोना के छह-छह मामले आए हैैं।
यह भी पढ़ें-Covid 19 Vaccination: महाअभियान के बाद अब उत्तराखंड में वैक्सीन का संकट, कुछ केंद्रों में ही हो रहा टीकाकरण
इसके अलावा बागेश्वर, चंपावत व नैनीताल में चार-चार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ में दो-दो और अल्मोड़ा व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, राज्य में कोरोना संक्रमित दो और मरीजों की मंौत हुई है। इनमें एक मरीज ने दून मेडिकल कालेज व एक ने एम्स, ऋषिकेश में दम तोड़ा है। अब तक राज्य में 7088 व्यक्तियों की मौत कोरोना से हुई है। कोरोना मृत्यु दर 2.09 फीसद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।