Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में मंगलवार को कोरोना से हुई आठ मरीजों की मौत, 772 नए मामले आए सामने

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 08 Feb 2022 10:27 PM (IST)

    उत्‍तराखंउ में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं लेकिन मौत के आंकड़े चिंता पैदा कर रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई। वहीं आज 7 ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज मंगलवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई, लेकिन मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आज मंगलवार को कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई। आज 772 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राज्‍य में 9710 अभी सक्रिय मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब दस हजार से कम

    कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घटने लगे हैं। जिससे सक्रिय मामलों का बोझ भी कम होने लगा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या दस हजार से नीचे आ गई है। फिलवक्त राज्य में 9710 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 4796 सक्रिय मामले हैं। जबकि पौड़ी में 1637 सक्रिय मामले हैं। इधर, मंगलवार को राज्य में कोरोना के 772 नए मामले मिले हैं। जबकि आठ मरीजों की मौत हुई है। कोरोना पीड़ि‍त 3257 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण दर 3.21 प्रतिशत रही।

    देहरादून में सबसे अधिक 285 लोग संक्रमित मिले

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 24 हजार 73 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 23 हजार 301 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 285 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 111, अल्मोड़ा में 90, नैनीताल में 62, ऊधमसिंहनगर में 51, पौड़ी में 42, चमोली में 29, उत्तरकाशी में 28, रुद्रप्रयाग में 19, पिथौरागढ़ व चंपावत में 18-18, टिहरी में 16 और बागेश्वर में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 24 हजार 789 सैंपल कोरोना जांच को लैब भेजे गए हैं।

    अब तक कोरोना के चार लाख 30 हजार 935 मामले आए

    बता दें, प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 30 हजार 935 मामले आए हैं। इनमें से चार लाख चार हजार 386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7628 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।