Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में 516 और कोरोना संक्रमित, 13 की मौत; अब तक 75784 हुए संक्रमित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 10:46 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा एक भी जिला नहीं है जहां कोरोना के मामले नहीं आ रहे। प्रदेश में 516 और लोग संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात ये है कि जांच की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा एक भी जिला नहीं है जहां कोरोना के मामले नहीं आ रहे। प्रदेश में 516 और लोग संक्रमित मिले हैं। अच्छी बात ये है कि जांच की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। बुधवार को पंद्रह हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई है। जिनमें पॉजिटिविटी रेट 3.41 फीसद रहा है। जिलावार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट अल्मोड़ा में रहा है। यहां 12 फीसद से ज्यादा सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी व निजी 15122 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 14606 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में आए हैं। यहां 194 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हरिद्वार में 68, नैनीताल में 67, ऊधमसिंहनगर में 47, अल्मोड़ा में 33, पिथौरागढ़ में 26, पौड़ी गढ़वाल में 20, चमोली में 17, चंपावत में 16 व टिहरी गढ़वाल में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 8, रुद्रप्रयाग में 7 व बागेश्वर में भी 3 मामले आए हैं। बता दें, भी तक प्रदेश में 75784 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 68838 स्वस्थ भी हो गए हैं। फिलवक्त 4955 एक्टिव केस हैं, जबकि 740 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

    नहीं थम रहा मौत का ग्राफ

    कोरोना मृत्यु दर एक अर्से से चिंता का सबब बनी हुई है, पर सिस्टम समाधान नहीं तलाश पा रहा है। मौत का ग्राफ हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें पांच मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा है। दून स्थित कैलाश अस्पताल में तीन व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, बेस अस्पताल श्रीनगर व जिला अस्पताल बागेश्वर में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। अब तक प्रदेश में 1251 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं।

    रिकवरी दर से सुकून

    कोरोना को लेकर बढ़ती चिंता व चुनौतियों के बीच रिकवरी दर कुछ हद तक सुकून दे रहा है। संक्रमितों के साथ ही स्वस्थ होने वालों का भी आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। बुधवार को भी विभिन्न जनपदों में 473 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 157 देहरादून, 95 पौड़ी, 50 चमोली, 50 नैनीताल, 28 ऊधमसिंहनगर, 27 हरिद्वार, 24 पिथौरागढ़, 12 अल्मोड़ा, 11 बागेश्वर, 9 रुद्रप्रयाग, 7 टिहरी व तीन मरीज उत्तरकाशी से हैं। फिलवक्त प्रदेश में रिकवरी दर 90.83 फीसद है।

    सैंपल पॉजिटिविटी रेट (2 दिसंबर)

    • जनपद-पॉजिटिविटी रेट
    • अल्मोड़ा:12.31
    • देहरादून: 5.44
    • नैनीताल: 5.24
    • रुद्रप्रयाग: 4.43
    • पिथौरागढ़: 3.59
    • चंपावत:3.54
    • चमोली:2.85
    • ऊधमसिंहनगर: 2.18
    • टिहरी गढ़वाल: 2.16
    • हरिद्वार: 1.86
    • पौड़ी गढ़वाल:1.79
    • उत्तरकाशी: 1.56
    • बागेश्वर:1.45 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: पहाड़ में कोरोना की गति बढ़ा रही है चिंता, पिथौरागढ़ में सैंपल पॉजिटिविटी रेट रहा 19 फीसद से ऊपर