Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण दर में कमी, 1.80 फीसद पर पहुंची
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का गिरता ग्राफ राहत पहुंचा रहा है। सोमवार को 395 नए मामले सामने आए जबकि 2335 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं 21 संक्रमितों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना की दूसरी लहर के बीच उत्तराखंड में 65 दिन बाद सबसे कम मामले आए हैं। सोमवार को 395 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले दो अप्रैल को 364 मामले आए थे। नए मामलों से ज्यादा संख्या में मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है और इसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामलों की संख्या भी गिरकर 15 हजार से नीचे आ गई है। फिलवक्त राज्य में 14122 सक्रिय मामले हैं। स्वस्थ होने वाली की बढ़ती संख्या के कारण अब रिकवरी दर भी 91.97 फीसद पर आ गई है। बहरहाल अब कोरोना संक्रमण की स्थिति दर्शाने वाले सभी आंकड़ों में सुधार नजर आ रहा है। बात दैनिक संक्रमण की हो, रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की या फिर सक्रिय मामलों की, सभी क्षेत्र में हालात बेहतर हो रहे हैं।
सभी जिलों में सौ से कम मामले
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 21939 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 21544 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोमवार को संक्रमण दर 1.80 फीसद रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि सभी तेरह जिलों में सौ से कम मामले आए हैं। बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में नए मरीजों का आंकड़ा इकाई की संख्या में है। संक्रमण दर की बात करें तो यह 11 जिलों में पांच फीसद से नीचे है। बागेश्वर, हरिद्वार व रुद्रप्रयाग में यह एक फीसद से भी कम रही है। वहीं, उत्तरकाशी में दैनिक संक्रमण दर एक फीसद है।
21 मरीजों की मौत
कोरोना के लिहाज से हालात अब सुधर रहे हैं। बस एक मौत का आंकड़ा अब चिंता बढ़ा रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मौत देहरादून जनपद में हुई है, जबकि ऊधमसिंहनगर में तीन, नैनीताल में दो और हरिद्वार व पौड़ी गढ़वाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा ग्यारह मौत बैकलॉग के तौर पर भी जुड़ी हैं। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 6731 मरीजों की मौत हुई है। जबकि मृत्यु दर 2.01 फीसद है।
ये रही स्थिति
जनपद-जांच-मामले-संक्रमण दर
अल्मोड़ा: 1014,64,6.31
बागेश्वर: 696,02,0.28
चमोली: 1192,22,1.84
चंपावत: 742,11,1.48
देहरादून: 3374,94,2.78
हरिद्वार: 7437,62,0.83
नैनीताल: 1512,35,2.31
पौड़ी गढ़वाल: 622,18,2.89
पिथौरागढ़: 175,12,6.85
रुद्रप्रयाग: 513,03,0.58
टिहरी गढ़वाल: 1154,23,1.99
ऊधमसिंहनगर: 2514,39,1.55
उत्तरकाशी: 994,10,1.00
यह भी पढ़े- Rishikesh Coronavirus News: ऋषिकेश क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले घटने से राहत, 25 मिले संक्रमित
Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।