Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए मामले, सूडान का छात्र भी संक्रमित; 173 केस एक्टिव
Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नौ अक्टूबर को 17 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा छह मामले देहरादून में देखने को मिले हैं। वहीं आठ लोग स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 173 केस एक्टिव हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update बीते 24 घंटे में पांच जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का एक भी मामला सामने नहीं आया। चार जिलों में महज एक-एक मामला सामने आया। कुल मिलाकर 13 हजार 630 व्यक्तियों की जांच में कुल 17 व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमण का यह ग्राफ भी महज 0.12 फीसद रहा।
उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून में सर्वाधिक छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित (Covid 19 Positive) पाए गए। इसके बाद तीन व्यक्ति हरिद्वार व दो-दो व्यक्ति नैनीताल व पिथौरागढ़ में संक्रमित पाए गए। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना के नए मामले नहीं पाए गए। वहीं, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और चमोली में महज एक-एक मामला पाया गया। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 173 रह गई है और रिकवरी रेट 96.02 फीसद पर पहुंच गया है।
कुल 343662 मामले आ चुके हैं सामने
उत्तराखंड में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 343662 मामले आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 329984 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 7396 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6109 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। शनिवार को मिली 13613 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 13596 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
आइआइटी रुड़की के छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
28 सितंबर को सूडान से भारत आए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के एक छात्र में भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infecion) की पुष्टि हुई है। ये छात्र रुड़की से एमटेक कर रहा है। वहीं, छात्र के संपर्क में आए अन्य छात्रों और स्टाफ को चिह्नित किया जा रहा है। हालांकि, बताया जा रहा है कि छात्र पहले से ही क्वारंटाइन था। इसलिए उसके किसी के संपर्क में आने की आशंका बेहद कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।