Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 128 नए मामले, दो लोगों की हुई मौत
Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार मंद पड़ गई है। न केवल नए मामले बल्कि मौत का ग्राफ भी अब लगातार कम होता जा रहा है। शुक्रवार को राज्य में 128 लोग संक्रमित मिले जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं 228 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार मंद पड़ गई है। न केवल नए मामले बल्कि मौत का ग्राफ भी अब लगातार कम होता जा रहा है। शुक्रवार को राज्य में 128 लोग संक्रमित मिले, जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 228 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 95.43 फीसद पर पहुंच गई है। सक्रिय मामले घटकर 2627 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 25 हजार 727 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 25599 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 48 लोग संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में कोरोना के तीन लाख 39 हजार 373 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 23 हजार 855 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 7083 मरीजों की मौत भी हुई है।
एक लाख से अधिक का टीकाकरण
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण भी तेज रफ्तार से चल रहा है। पिछले पांच दिन से महाअभियान के तहत हर दिन एक लाख से ज्यादा व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। शुक्रवार को 849 केंद्रों पर एक लाख एक हजार 618 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 22 हजार 917 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। इसके अलावा देहरादून में 19 हजार 736, नैनीताल में 15 हजार 426 और हरिद्वार में नौ हजार 113 व्यक्तियों ने टीका लगवाया है। इस तरह 33 लाख 61 हजार 199 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि सात लाख 58 हजार 171 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग के 11 लाख 53 हजार 695 व्यक्तियों को पहली खुराक दी जा चुकी है और 34 हजार 301 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
फंगस के पांच नए मामले, दो मौत
फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का कहर नहीं थम रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को फंगस के पांच नए मामले मिले, जबकि दो मरीजों की मौत भी हुई। दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। राज्य में अब तक फंगस के 483 मामले आ चुके हैं। इनमें 90 मरीजों की मौत हो चुकी है और 70 स्वस्थ हो गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।