Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 12 नए मामले, 34 संक्रमित स्वस्थ

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 08 Sep 2021 09:46 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के 12 नए मामले मिले हैं। वहीं 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 343151 मामले आए हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना के 12 नए मामले, 34 संक्रमित स्वस्थ।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के 12 नए मामले मिले हैं। वहीं 34 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 343151 मामले आए हैं। इनमें 329361 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 349 सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 7389 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 19 हजार 546 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 19 हजार 534 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में तीन, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, टिहरी, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

    67 हजार 453 व्यक्तियों को लगा टीका

    प्रदेश में 1165 केंद्रों पर 67 हजार 453 व्यक्तियों को कोरोनारोधी (Covid 19 Vaccination) टीका लगाया गया। हरिद्वार में सबसे अधिक 15 हजार 633 व्यक्तियों का टीकाकरण (Vaccination) हुआ। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 13 हजार 419 और देहरादून में 10 हजार 190 व्यक्तियों को टीका लगा।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, एक संक्रमित की मौत

    प्रदेश में अब तक 68 लाख 72 हजार 255 व्यक्तियों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine)की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 22 लाख 52 हजार 254 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 40 लाख से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और चार लाख 92 हजार 861 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Clinical Establishmen: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री बोले, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में मिलेगी रियायत