Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 664 नए मामले, सात संक्रमितों की मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 30 Aug 2020 10:15 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 664 नए मामले, सात संक्रमितों की मौत

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्‍य में कोरोना के 664 नए मामले आए, जबकि 480 ठीक हुए। विभि‍न्‍न अस्‍पतालों में भर्ती नौ मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 183 मामले ऊधम सिंह नगर से आए, 126 हरिद्वार जबकि 120 मामले देहरादून से आए। 4 6 उत्‍तरकाशी, 39 नैनीताल, 36 पिथौरागढ़, 27 अल्‍मोड़ा, 26 टिहरी, 24 चमोली, 20 पौड़ी, 8 रुद्रप्रयाग, 5 चंपावत, 4 बागेश्‍वर से मामले आए। वहीं अब तक राज्‍य में कुल पॉजिटिव की संख्‍या 19235 हो चुकी है, इनमें से 13004 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 5912 एक्टिव केस हैं,जबकि 257 की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमित पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत

    दून मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित पुलिस कॉन्स्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, बड़ोवाला रोड विकासनगर देहरादून निवासी 42 वर्षीय युवक उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल था। वर्तमान में उसकी तैनाती हरिद्वार जिले में थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बल्लूपुर चौक के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कॉन्स्टेबल को शनिवार देर रात दून अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, रानीपुर मोड़ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग को आइसीयू में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती महिला की मौत

    दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती 30 वर्षीय महिला की रविवार को मौत हो गई। देवऋषि एन्क्लेव निवासी महिला को 22 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी पिछले 24 घंटे में अस्पताल में तीन मरीजों की मौत चुके है। 

    सिपाही की मौत व दारोगा के कोरोना संक्रमित आने पर चौकी सील

    हरिद्वार में तैनात सिपाही की मौत व दारोगा के कोरोना संक्रमित आने पर रविवार को पथरी थाना क्षेत्र की चौकी सील कर दी गई। देहरादून के कालसी क्षेत्र में जिस पुलिसकर्मी की मौत कोरोना से हुई है, वह वर्ष 2018 से हरिद्वार के पथरी थाने में तैनात था। दो दिन पहले ही सिपाही छुट्टी लेकर अपने घर गया था। कोरोना से सिपाही की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया। थाने की एक चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पुलिस चौकी को सील कर दिया गया है थाने में भी सैनिटाइजेशन कराया गया है।

    कल बंद रहेगा नगर निगम

    नगर निगम देहरादून में तैनात होमगार्ड सिपाही में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद 31 अगस्त को पूरे नगर निगम कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय द्वारा अवगत कराया गया है कि सोमवार को कार्यालय आम लोगों के लिए बंद रहेगा। जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ ही भवन कर जमा करने और अन्य कार्य से आने वाले लोगों से अनुरोध है कि सोमवार को नगर निगम कार्यालय में ना आए।

    पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में हुई 11 मौत में से एम्स ऋषिकेश में छह और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में तीन मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 400 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज भी हुए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 10434 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9776 नेगेटिव और 658 की पॉजिटिव है।

    देहरादून में 179 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 161 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में सिडकुल की इकाइयों में कार्यरत 20 कर्मचारियों सहित 120 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अल्मोड़ा में आइटीबीपी के 34 जवानों समेत 54 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टिहरी में 64, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ में 11, पौड़ी व चंपावत में छह-छह, चमोली में पांच व रुद्रप्रयाग में दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 5.32 फीसद पहुंच गई है।  

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 658 नए मामले, 11 संक्रमितों की मौत

    प्रदेश में 386 कंटेनमेंट जोन

    लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। अभी तक 386 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 316 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि नैनीताल में 25, उधमसिंहनगर में 19, देहरादून में 12, उत्तरकाशी में आठ, टिहरी में पांच व बागेश्वर जिले में एक कंटेनमेंट है।   

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में मिले 12 स्थानीय सहित 26 कोरोना संक्रमित