Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में एक्टिव केस अब पांच सौ से कम

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 11:06 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट का क्रम जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 26 मामले मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है। हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल व मैक्स अस्पताल देहरादून में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है।

    Hero Image
    शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना के 26 नए मामले आए।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Uttarakhand Coronavirus News Update  उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में गिरावट का क्रम जारी है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 26 मामले मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है। हरिद्वार स्थित बीएचईएल अस्पताल व मैक्स अस्पताल देहरादून में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा है। बता दें कि अब तक प्रदेश में 97031 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 93407 (96.27 फीसद) स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 495 एक्टिव केस हैं, वहीं 1443 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 1686 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से कुल 9551 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9525 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में सात और ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार व चमोली में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि आठ जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर,चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 68 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिनमें 30 देहरादून, 22 ऊधमसिंहनगर, सात नैनीताल, छह चमोली व तीन मरीज हरिद्वार से हैं।

    यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: बच्चे को सहायता केंद्र में रख कुंभ के दौरान स्नान को जा सकेंगी महिला 

    प्रदेश में 5487 को लगा टीका

     कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को भी 109 केंद्रों पर टीका लगाया गया। इस दौरान 5487 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनमेंं 2693 स्वास्थ्य कर्मियों और 2794 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल रहे। इस तरह प्रदेश में अब तक एक लाख 34 हजार 842 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। जबकि 6990 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। देहरादून व हरिद्वार में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- अब आरटीओ दफ्तर में नहीं पड़ेगा भटकना, सिंगल विंडो सिस्टम के तहत एक ही काउंटर से होंगे सारे काम

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें