Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में फिर धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 243 नए मामले आए सामने

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 08 Nov 2020 11:44 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-बब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि रविवार को रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी। कोरोना के 243 नए मामले सामने आए जिनमें सबसे ज्यादा 97 देहरादून से हैं। इसके अलावा 54 हरिद्वार 21 पौड़ी गढ़वाल 14 नैनीताल से हैं।

    उत्तराखंड में फिर धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार।

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, रविवार का दिन थोड़ा सुकूनभरा रहा। प्रदेश में 243 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि कई दिनों से यह आंकड़ा हर रोज चार सौ से ऊपर जा रहा था। आज सबसे ज्यादा 97 मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, 155 स्वस्थ हुए हैं, जबकि दो की मौत हुई है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65279 हो गई है। हालांकि, इनमें से 59719 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 3972 केस एक्टिव हैं, जबकि 1065 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 523 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।    

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी और सरकारी लैब से कुल 1054 सैंपल की रिपोर्ट मिली, जिनमें 10711 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 97 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 54, पौड़ी गढ़वाल में 21, नैनीताल में 14, उत्तरकाशी में 12, ऊधमसिंह नगर व टिहरी गढ़वाल में 11-11 और रुद्रप्रयाग में 10 नए मामले आए हैं। वहीं चंपावत में सात, चमोली में तीन, अल्मोड़ा में दो और बागेश्वर में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिथौरागढ़ में कोई नया मामला नहीं है। अब तक प्रदेश में 6527 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 59719 स्वस्थ हो गए हैं। 3972 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 523 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। 

    अब तक 1065 मरीजों की हो चुकी मौत 

    प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 1065 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.63 फीसद है। 

    155 मरीज स्वस्थ 

    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या राहत दे रही है। पिछले 24 घंटों में 155 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें 66 टिहरी, 65 देहरादून, 9 उत्तरकाशी, 4-4 पौड़ी व नैनीताल, तीन रुद्रप्रयाग, दो चमोली और एक-एक मरीज अल्मोड़ा व हरिद्वार से है। वर्तमान में कोरोना रिकवरी दर 91.48 फीसद है।

    दो राफ्टिंग गाइड समेत 13 कोरोना पॉजिटिव 

    मुनिकीरेती क्षेत्र में में दो और राफ्टिंग गाइड समेत 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें लोक निर्माण विभाग के तीन और कृषि विभाग के दो कर्मचारी भी शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि रविवार को 13 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो राफ्टिंग गाइड, तीन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी, दो कृषि विभाग के कर्मचारी और एक सरकारी बैंक का कर्मचारी शामिल है। बीते शनिवार को सहकारी बैंक के छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को दो राफ्टिंग गाइड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ यहां कुल 35 राफ्टिंग गाइड संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को कुल 190 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।जिनमें 171 आरटीपीसीआर और शेष एंटीजन टेस्ट शामिल हैं।

    ऊधमसिंहनगर में मिले 14 संक्रमित

    ऊधमसिंहनगर जिले में 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि खटीमा में एक, सितारगंज में दो, रुद्रपुर में एक, बाजपुर में तीन, जसपुर में दो और काशीपुर में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी को आइसोलेट किया गया है। जिला अस्पताल के कोविड नोडल डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि हेल्थ बुलेटिन में दर्ज की गई मृत्यु करीब दो सप्ताह पहले की है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 606 नए मामले, छह संक्रमितों की मौत