Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में तेज हो रहा कोरोना का प्रसार, 104 लोग संक्रमित
Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार अब तेज होता जा रहा है। जिस हिसाब से संक्रमण बढ़ रहा है उससे सरकार शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत 104 लोग संक्रमित मिले।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार अब तेज होता जा रहा है। जिस हिसाब से संक्रमण बढ़ रहा है, उससे सरकार, शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत 104 लोग संक्रमित मिले। राहत यह है कि पिछले एक सप्ताह से किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है।
वन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
वन मंत्री हरक सिंह रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते हरक ने भी अपना टेस्ट करवाया था। मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के एक दिन पहले वन मंत्री हरक सिंह रावत रामनगर में उनके साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं उन्होंने गर्जिया मंदिर में भी साथ में दर्शन किए थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब से 11836 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11732 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 43 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, देहरादून में भी 36 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में नौ, नैनीताल में आठ, पिथौरागढ़ व टिहरी में तीन-तीन और पौड़ी व उत्तरकाशी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत व रुद्रप्रयाग में संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 71 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। अभी तक प्रदेश में 98 हजार, 552 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 94533 यानी 95.92 फीसद स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 894 एक्टिव केस हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित 1704 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
24 हजार से अधिक को लगा टीका
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण का कार्य जारी है। सोमवार को 430 केंद्रों पर 24031 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 15589 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 59 साल उम्र के 1037 व्यक्तियों को भी टीका लगाया गया।
इसके अलावा 1621 स्वास्थ्य कर्मियों और 5784 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। राज्य में अब तक एक लाख, 13 हजार, 238 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, साठ साल से अधिक उम्र के दो लाख, 15 हजार, 606 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।