Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: एक फीसद से नीचे आई प्रदेश की संक्रमण दर, महज 263 संक्रमित; सात की मौत

    Uttarakhand Coronavirus Cases Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है। रविवार को 263 नए मामले सामने आए हैं जबकि 629 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं।

    By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 13 Jun 2021 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 263 नए मामले; सात की मौत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Cases Update उत्तराखंड में रविवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से हर तरह से राहतभरा रहा। दूसरी लहर में पहली दफा महज 263 संक्रमित मिले और संक्रमण दर एक फीसद से भी नीचे चली गई। इसी के अनुरूप देहरादून समेत सात जिलों में भी संक्रमण दर एक फीसद से नीचे रिकार्ड की गई। कोरोना से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लगता दिख रहा है और बीते 24 घंटे में यह आंकड़ा सात का रहा। रिकवरी रेट की बात करें तो यह बढ़कर 4.86 फीसद पर आ गया है और बीते 24 घंटे में भी 62 लोग स्वस्थ हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को शनिवार की अपेक्षा अधिक सैंपलों की जांच की गई। कुल 31 हजार, 168 सैंपलों की जांच में महज 263 व्यक्तियों का संक्रमित पाया जाना वाकई राहत महसूस कराता है। सिर्फ नैनीताल ऐसा जिला रहा, जहां संक्रमण दर पांच फीसद से अधिक रही। उत्तरकाशी में संक्रमण दर दो फीसद से अधिक और चार जिलों में एक फीसद से कुछ अधिक रही। कुल मिलाकर देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जैसे जिन बड़े जिलों में बाहरी मरीजों के भी उपचार का दबाव रहता है, वहां संक्रमण पर निरंतर नियंत्रण दिख रहा है।

    कोरोना संक्रमण की स्थिति

    जिला, नए मामले, संक्रमण दर

    नैनीताल, 23, 5.25

    उत्तरकाशी, 22, 2.41

    चमोली, 11, 1.89

    पौड़ी, 09, 1.37

    बागेश्वर, 08, 1.21

    अल्मोड़ा, 12, 1.13

    देहरादून, 67, 0.92

    टिहरी, 20, 0.77

    रुद्रप्रयाग, 05, 0.76

    पिथौरागढ़, 05, 0.70

    ऊधमसिंहनगर, 15, 0.53

    हरिद्वार, 55, 0.50

    चंपावत, 11, 0.48

    कोरोना का अब तक का हाल (पहली में दूसरी लहर को मिलाकर)

    कुल संक्रमित, 3,36,879

    संक्रमण दर, 6.56

    कुल स्वस्थ हुए, 3,19,559

    एक्टिव केस, 4633

    रिकवरी रेट, 94.86

    कुल मौत, 6935

    मौत की दर, 2.06 फीसद

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में फिर चढ़ा कोरोना ग्राफ, 463 नए मामले; 19 की मौत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें