Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में थमने लगा कोरोना, डेढ़ माह में सबसे कम 1687 मामले

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 09:06 AM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Cases Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर भी निरंतर काबू में आ रही है। करीब डेढ़ माह के अंतराल में पहली दफा सबसे कम 1687 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर निचले स्तर पर 4.55 फीसद पर आ गई है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना के 1687 नए मामले, 58 संक्रमितों की मौत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Cases Update उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर भी निरंतर काबू में आ रही है। करीब डेढ़ माह के अंतराल में पहली दफा सबसे कम 1687 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर निचले स्तर पर 4.55 फीसद पर आ गई है। कोरोना पर नियंत्रण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली व दूसरी लहर के अब तक के आंकड़ों को मिलाकर भी कुल संक्रमण दर 6.91 फीसद पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 24 घंटे में 4446 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। यह नए मामलों की अपेक्षा करीब ढाई गुना है। सिर्फ पिथौरागढ़ जिला ऐसा है, जहां की संक्रमण दर 10 फीसद से ऊपर रही है। वहीं, चमोली में संक्रमण दर 10 फीसद से कुछ कम है। शेष जिलों में संक्रमण पर अंकुश लगा है। लगातार उच्च संक्रमण दर में गिने जाने वाले नैनीताल जिले में भी शनिवार को संक्रमण दर सात फीसद से कम रही। संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील रहे ऊधमसिंह नगर में दर सबसे कम 1.87 फीसद रिकॉर्ड की गई है। कोरोना केलिहाज से देहरादून सबसे प्रभावित रहा है। हालांकि, यहां गिरावट लगातार जारी है और 24 घंटे में यहां महज 4.13 फीसद व्यक्ति संक्रमित मिले हैं।

    कोरोना संक्रमण की स्थिति

    जिला -----------------------नए मामले ----------------------- संक्रमण दर

    पिथौरागढ़ ----------------------- 215 ----------------------- 11.58

    चमोली ----------------------- 203 ----------------------- 9.71

    पौड़ी ----------------------- 98 ----------------------- 8.83

    अल्मोड़ा, ----------------------- 130, ----------------------- 8.22

    नैनीताल, ----------------------- 176, ----------------------- 6.91

    उत्तरकाशी, ----------------------- 98, ----------------------- 6.15

    रुद्रप्रयाग, ----------------------- 34, ----------------------- 4.58

    देहरादून, ----------------------- 285, ----------------------- 4.13

    चंपावत, ----------------------- 27, ----------------------- 3.90

    टिहरी, ----------------------- 80, ----------------------- 3.70

    बागेश्वर, ----------------------- 63, ----------------------- 3.08

    ऊधमसिंह नगर, ----------------------- 92, ----------------------- 1.87

    हरिद्वार, ----------------------- 186, ----------------------- 2.14

    कोरोना से मौत पर अंकुश

    राज्य में कोरोना संक्रमित 58 मरीजों की मौत हुई है। यह मई माह में शुक्रवार की 52 मौत के बाद एक दिन में हुई सबसे कम मौत हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 35 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद सर्वाधिक नौ मौत नैनीताल जिले में दर्ज की गईं। अब तक राज्य में 6360 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    पहली व दूसरी लहर में कोरोना

    कुल संक्रमित, ----------------------- 3,27, 112

    कुल स्वस्थ हुए, ----------------------- 2,83962

    रिकवरी रेट, ----------------------- 86.81

    कुल जांच अब तक, ----------------------- 47,34,270

    कुल निगेटिव सैंपल अब तक ----------------------- 44,07,158 

    यह भी पढ़ें- Black Fungus Infection: इस आयु वर्ग के कोरोना मरीजों को ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा, जानें- डॉक्टरों की सलाह

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner