Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, दो संक्रमितों की हुई मौत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 24 Sep 2021 08:41 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले हैं जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। एक मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय और दूसरे की मौत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है। वहीं 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना के 14 नए मामले, दो संक्रमितों की हुई मौत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। एक मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय और दूसरे की मौत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हुई है। वहीं, 23 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी और सरकारी लैब से 16 हजार 53 सैंपल की जांच रिपार्ट प्राप्त हुई है। इनमें 16 हजार 39 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून और नैनीताल में सबसे अधिक चार-चार लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार व चंपावत में दो-दो और पौड़ी व टिहरी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। सात जिलों चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है।

    प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 43 हजार 459 मामले आए हैं, जिनमें तीन लाख 29 हजार (96.01 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 238 सक्रिय मामले हैं, जबकि 7393 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Dengue Update: दून में बढ़ रहा डेंगू का कहर, तीन और मरीज मिले; अब तक आ चुके 24 मामले

    विशेष बच्चों की देखरेख को होगा विमर्श

    विशेष बच्चे उपेक्षा का शिकार न होने पाएं और उन्हें उचित देखरेख व चिकित्सकीय परामर्श मिल सके, इसके लिए डिस्लेक्सिया सोसाइटी शनिवार को विचार-विमर्श करेगी। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में सोसाइटी के अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि विचार-विमर्श के लिए समाज के विभिन्न वर्ग के व्यक्तियों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। विशेषकर जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत आयुक्त दिव्यांगजन व शिक्षा विभाग के अधिकारी इसमें शिरकत करेंगे।

    यह भी पढ़ें- PM Cares Fund से देश भर में लगे आक्सीजन प्लांट का तीर्थनगरी से उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner