Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Corona Update: उत्‍तराखंड में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, अब हर पाजिटिव सैंपल की होगी जीनोम सीक्‍वेंसिंग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 08:29 AM (IST)

    Uttarakhand Corona Update उत्‍तराखंड में कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं। इस पर तंत्र सक्रिय हो गया है। अब कोरोना पाजिटिव सभी सैंपल की जीनोम सीक्‍वेंसिंग अनिवार्य होगी। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

    Hero Image
    उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

    जांच बढ़ाने के निर्देश

    प्रभारी स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य डा. राजेश कुमार ने जिलाधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना जांच (Corona Test) में पाजिटिव पाए गए सभी सैंपल अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्वरित जांच सुविधा हो उपलब्ध

    इसकी सूचना आइडीएसपी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म में इसकी प्रविष्टि भी करने को कहा है। कहा कि किसी जगह कोविड-19 या बुखार की क्लस्टरिंग मिलती है तो वहां त्वरित जांच सुविधा उपलब्ध करा निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।

    आक्सीजन प्लांट क्रियाशील रखें 

    सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों की अधिक से अधिक जांच की जाए। साथ ही राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए अस्पतालों में आइसीयू, वेंटीलेटर, आक्सीजन बेड, आक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinder) आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने और आक्सीजन प्लांट भी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    अस्पताल एक्टिव मोड में रहें

    उन्होंने बताया कि वर्षाकाल के समय में कोविड (Covid) के मामलों में तेजी देखी जा सकती है। ऐसे में राज्य के सभी अस्पतालों को एक्टिव मोड में रहने को कहा गया है। अस्पतालों में आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार, सांस की दिक्कत वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच के निर्देश दिए हैं।

    कोविड गाइडलाइन का हो पालन

    इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) के मानकों का पूरी तरह पालन कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन किया जाए। सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखा जाए। सभी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के संदर्भ में जानकारी देने और कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढ़ाने के लिए भी कहा है।