Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 200 के पार, 894 हुए एक्टिव केस
Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में कोरेाना संक्रमण बढ़ने लगा है। आज शुक्रवार को राज्य 201 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि 103 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। सक्रिय केस भी 894 पहुंच गए हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज कोरोना के 201 नए मरीज मिले हैं, जबकि103 संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 10 प्रतिशत को पार कर गई है। यह 10.78 प्रतिशत दर्ज की गई है। राहत बस इस बात की है कि विभिन्न जनपदों में 103 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
देहरादून में मिले 117 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1865 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1664 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में संक्रमितों की संख्या सैकड़ा पार गई गई है। यहां 117 लोग संक्रमित मिले हैं।
दो जिलों में नहीं मिला नया मामला
इसके अलावा नैनीताल में 37, हरिद्वार में 12, टिहरी गढ़वाल में 13, अल्मोड़ा में चार, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में सात सात, चंपावत में चार, पिथौरागढ़ में तीन, पौड़ी गढ़वाल दो, और चमोली में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।
संक्रमित 286 की मौत भी हुई
इधर, विभिन्न जनपदों से 2310 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं। बता दें, इस साल प्रदेश में कोरोना के 95548 मामले आए हैं, जिनमें 90972 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस साल कोरोना संक्रमित 286 (0.30 प्रतिशत) मरीजों की मौत भी हुई है।
दून में 500 से अधिक सक्रिय मामले
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 894 पहुंच गई है। जिनमें सबसे ज्यादा 598 सक्रिय मामले देहरादून जनपद में हैं। वहीं, नैनीताल में 141 व हरिद्वार में 58 सक्रिय मामले हैं।
बागेश्वर में अभी नहीं कोई सक्रिय मामला
इसके अलावा अल्मोड़ा में 19, ऊधमसिंह नगर में 28, उत्तरकाशी में 13, पौड़ी गढ़वाल में 13, चमोली में आठ, टिहरी गढ़वाल में छह, पिथौरागढ़ में पांच, चंपावत मेंऔर रुद्रप्रयाग में एक सक्रिय मामला है। वहीं, बागेश्वर में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।