Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार के पार, आज एक संक्रमित की हुई मौत
Uttarakhand Coronavirus News उत्तराखंड में कोरेाना संक्रमण बढ़ने लगा है। आज सोमवार राज्य 182 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि 175 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में सक्रिय केस भी एक हजार के पार पहुंच गए हैं। आज एक संक्रमित की मौत भी हुुई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना (Uttarakhand Coronavirus News) संक्रमण की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज सोमवार को कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं, जबकि 175 संक्रमित स्वस्थ्य भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, एक संक्रमित की कोरोना से मौत भी हुई है।
दून में मिले 86 कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 1266 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1084 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जनपद में 86 लोग संक्रमित मिले हैं।
दो जिलों में नहीं मिले नए मामले
इसके अलावा नैनीताल में 51, हरिद्वार में सात, टिहरी गढ़वाल में सात, अल्मोड़ा में आठ, ऊधमसिंह नगर आठ, उत्तरकाशी में एक, चंपावत में सात, पिथौरागढ़ में चार, बागेश्वर में दो, पौड़ी गढ़वाल एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। चमोली और रुद्रप्रयाग में कोरोना (Uttarakhand Coronavirus Update) का कोई नया मामला नहीं मिला है।
आज एक संक्रमित की हुई मौत
इधर, विभिन्न जिलों से 1844 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं। आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। अब तक कोरोना संक्रमित 287 (0.30 प्रतिशत) मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, इस साल प्रदेश में कोरोना के 96132 मामले आए हैं, जिनमें 91288 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
देहरादून में 709 सक्रिय मामले
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1143 हो गई है। गई है। जिनमें सबसे ज्यादा 709 सक्रिय मामले देहरादून जनपद (Dehradun Coronavirus Cases) में हैं। वहीं, नैनीताल जनपद में 228 व हरिद्वार में 47 सक्रिय मामले हैं।
सभी जिलों में हैं सक्रिय मामले
देहरादून में 709, नैनीताल में 228, हरिद्वार में 47, अल्मोड़ में 35, ऊधम सिंह नगर में 28, टिहरी गढ़वाल में 20, उत्तरकाशी में 15, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 14, चंपावत में 12 पौड़ी में 13, चमोली में सात और बागेश्वर में एक कोरोना (Coronavirus) का सक्रिय मामले मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।