Coronavirus: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दस्तक... बाहरी राज्यों से आए दो लोग संक्रमित, सतर्क रहने की अपील
Coronavirus In Uttarakhand देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य राज्यों से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सुनीता टम्टा के अनुसार गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। महिला को डायबिटीज सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। इसके अलावा एम्स की एक महिला चिकित्सक हाल ही में बेंगलुरु से लौटी है। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं।
डॉक्टर टम्टा ने बताया कि राज्य में अभी स्थानीय स्तर पर कोई मामला नहीं है, लेकिन एहतियातन सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी मरीज के कोरोना पाजिटिव मिलने पर सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। ताकि नए वैरिएंट की समय रहते पहचान की जा सके। मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आक्सीजन, दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
लोगों को सतर्क रहने की अपील
डॉक्टर टम्टा ने देशभर में कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसी क्षेत्र में यदि कोरोना, इन्फ्लूएंजा या सार्स जैसी बीमारी के मामलों का समूह (क्लस्टरिंग) सामने आता है तो वहां त्वरित जांच की व्यवस्था के साथ-साथ रोकथाम के उपाय लागू किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।