Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के छह नए मरीज, अब डेंगू के भी बढ़े मामले

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 12:58 PM (IST)

    Corona Update देहरादून में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के लिए सतर्क है। वहीं डेंगू के दो नए मामले सामने आने से जिले में कुल मामले 143 हो गए हैं जिनमें 15 सक्रिय हैं। मच्छरों के लार्वा मिलने पर नियंत्रण के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    प्रदेश में कोरोना के छह नए मरीज, डेंगू के भी बढ़े मामले

    जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं। सभी मरीज देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित हैं और फिलहाल घर पर क्वारंटीन हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में कोरोना के 91 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें 76 स्थानीय निवासी हैं, जिनमें से 68 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 15 मामले माइग्रेंट (बाहरी राज्यों से आए लोगों) के हैं।

    स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने बताया कि विभाग कोरोना की रोकथाम को लेकर सतर्क है। प्रदेश की सभी चिकित्सा इकाइयों को आवश्यक संसाधन और दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

    डेंगू के दो नए मरीज, अब तक 143 केस

    देहरादून जिले में शनिवार को डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 143 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेंगू के 15 मरीज एक्टिव हैं।

    शनिवार को शहर के 97 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा पाया गया। जिले की सभी चिकित्सा इकाइयों को डेंगू की अधिक से अधिक जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों की टीमें सक्रिय हैं, जो फागिंग, लार्वा सर्वे और जनजागरुकता के माध्यम से संक्रमण रोकने का प्रयास कर रही हैं।