उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होंगी 207 जांच, सीएम धामी ने की इस योजना की शुरुआत
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल में निश्शुल्क जांच योजना की शुरुआत की है। इस दौरान सीएम धामी ने कहा इस योजना का उद्देश्य है कि सही समय पर बीमारी का पता चले और उपचार मिल सके।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्य में जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब 207 पैथोलाजी जांच निश्शुल्क होंगी। यह सुविधा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हर वर्ग को मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून में कोरोनेशन अस्पताल (जिला चिकित्सालय) में निश्शुल्क पैथोलाजी जांच योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कई मर्तबा व्यक्ति धन के अभाव में जांच नहीं करा पाता। इस कारण सही वक्त पर बीमारी का पता नहीं चलने से वह गंभीर हो जाती है। जिसके इलाज में व्यक्ति की आर्थिकी बिगड़ जाती है। इस योजना का उद्देश्य यही है कि सही समय पर बीमारी का पता चले और उपचार मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोनाकाल में किए गए चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आगामी दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा, राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाओं को वहनीय और सभी की पहुंच में लाया जाए। इसीलिए निश्शुल्क जांच योजना शुरू की गई है, जिसका लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना में अब तक प्रदेश के 3.17 लाख व्यक्तियों को निश्शुल्क इलाज मिल चुका है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की 72 लाख खुराक लगाई जा चुकी हैं।
इस अवसर पर विधायक खजानदास, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा, एनएचएम की निदेशक डा. सरोज नैथानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती, कोरोनेशन अस्पताल की सीएमएस डा. शिखा जंगपांगी, चंदन हेल्थकेयर की प्रबंध निदेशक अस्मिता सिंह, निदेशक अमित श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।
आनलाइन मिलेगी रिपोर्ट
सरकारी अस्पताल में मरीज को जांच काउंटर पर डाक्टर का पर्चा और आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसी से उसका पंजीकरण होगा। मोबाइल नंबर पर रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए लिंक भी भेजा जाएगा।
ये जांच होंगी निश्शुल्क
बायोकेमिस्ट्री, हेमेटोलाजी, विटामिन, हार्मोन, बायोप्सी, इम्युनोलाजी व ट्यूमर मार्कर।
यह है योजना
-प्रथम चरण में राज्य के छह जनपद अल्मोड़ा, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर के 38 जिला/उप जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू की गई यह योजना।
-द्वितीय चरण में शेष सात जिलों के 32 चिकित्सालयों में होगी शुरुआत।
-आइपीडी, ओपीडी व इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को 24 घंटे मिलेगी सुविधा।
-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चंदन हेल्थकेयर पीपीपी मोड पर संचालित करेगा योजना।
-इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ रुपये बजट का प्रविधान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।