तीर्थ यात्रियों की संख्या ने बनाया नया रिकार्ड- अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही 46 लाख से अधिक पहुंचा आंकड़ा
Uttarakhand Chardham Yatra 2023 पिछली बार की तुलना में इस बार चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। हालांकि अगस्त में जगह-जगह यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही। मगर मौसम साफ होने के बाद अब सितंबर और अक्टूबर के मौसम में यात्रा करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

दुर्गा नौटियाल, ऋषिकेश। Chardham Yatra 2023 : चारधाम यात्रा इस बार नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है। वर्ष 2022 में हेमकुंड साहिब और चारधाम में सर्वाधिक 46 लाख 27 हजार 292 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे। जबकि, इस वर्ष यह आंकड़ा यात्रा के करीब डेढ़ माह शेष रहते ही पार हो गया। विशेष यह कि इस वर्ष गंगोत्री व यमुनोत्री धाम रिकार्ड तीर्थयात्री पहुंचे हैं, जबकि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की संख्या पिछले वर्ष के आंकड़े के करीब पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें- Guldar Attack: बकरियों के साथ खेल रहा था बच्चा, तभी गुलदार ने कर दिया हमला; ऐसे बची जान
25-27 अप्रैल को खोले गए थे कपाट
बद्रीनाथ व हेमकुंड साहिब में अभी पिछले आंकड़े को छूने में कुछ और समय लग सकता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए।
मई व जून में चारधाम यात्रा पूरे उफान पर रही, लेकिन जुलाई के मध्य में वर्षा शुरू होने पर इसमें कुछ शिथिलता आ गई। अगस्त में जगह-जगह यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रा बुरी तरह से प्रभावित रही।
मगर वर्षाकाल के बाद मौसम अनुकूल होते ही सितंबर के दूसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा ने फिर गति पकड़नी शुरू की और वर्तमान में यह फिर चरम पर आ गई है। वर्तमान में 40 हजार से अधिक तीर्थयात्री प्रतिदिन हेमकुंड और चारधाम पहुंच रहे हैं।
केदारनाथ पहुंचे सर्वाधिक तीर्थयात्री :
धाम 2022 में पहुंचे तीर्थयात्री 2023 में पहुंचे तीर्थयात्री केदारनाथ 15,63,275 15,31,946 बदरीनाथ 17,63,549 14,57,755 गंगोत्री 6,24,516 8,16,362 यमुनोत्री 4,85,688 6,73,462 हेमकुंड 1,90,264 1,68,057
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।