Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Cabinet Oath: धामी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने सुबोध उनियाल, नरेंद्रनगर विधानसभा से हैं विधायक; जानिए उनके बारे में

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 23 Mar 2022 05:09 PM (IST)

    Uttarakhand cabinet swearing-in-ceremony 2022 टिहरी जनपद की नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से विधायक सुबोध उनियाल धामी सरकार 2.0 में एक बार फिर मंत्री बने। आज देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्‍होंने शपथ ली।

    Hero Image
    विधायक सुबोध उनियाल एक बार फिर धामी सरकार मंत्री बने हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। विधायक सुबोध उनियाल एक बार फिर धामी सरकार मंत्री बने हैं। राज्‍यपाल ने उन्‍हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। बता दें कि सुबोध उनियाल लगातार नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से विजयी हुए। पिछली धामी सरकार में वह कृषि मंत्री रहे। आइए जानते हैं उनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक परिचय

    • नाम :  सुबोध उनियाल 
    • विधानसभा : नरेंद्रनगर
    • पिता का नाम: स्‍व धर्मानंद उनियाल
    • जन्‍म तिथि: 26 जुलाई 1960 
    • जन्‍म स्‍थान: नरेंद्रनगर, टिहरी 
    • शिक्षा:  एमए राजनीति विज्ञान, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (आईईआरटी)
    • विवाह: चार जून 1994
    • पत्‍नी: सुमन उनियाल
    • संतान: दो पुत्र एवं एक पुत्री
    • व्‍यवसाय: सामाजिक कार्य

    संक्षिप्‍त परिचय

    • स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के सानिध्य में इलाहबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति से शुरूआत की। 
    • वर्ष 2002 में प्रथम बार, वर्ष 2012 में दूसरी और वर्ष 2017 में तीसरी बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। इस दौरान वह मुख्यमंत्री सलाहकार व प्रदेश में मंत्री भी बने।
    • उत्‍तराखंड विधान सभा की नियम, आवास, लोक लेखा एवं याचिका समिति (वर्ष 2003-04) तथा कार्यमंत्रणा तथा आवास समिति के सदस्‍य (वर्ष 2004-07) 
    • पर्यटन सलाहकार, मुख्‍यमंत्री उत्‍तराखंड ( वर्ष 2003 से 2007)
    • उत्‍तराखंड विधानसभा की सरकारी आश्‍वासन संबंधी समिति तथा याचिका समिति के सदस्‍य (वर्ष 2012-13) 
    • उत्‍तराखंड विधानसभ की प्राक्‍कालन समिति , अनुसूचि‍त जाति, जनजाति एवं विमुक्‍त जाति संबंधी समिति, याचिका समिति तथा आवास समिति के सदस्‍य (वर्ष 2014 से 2016 तक)
    • वर्ष 2007 में ईवीएम में जीतने के बावजूद पोस्टल बैलेट में चार वोट से पराजित हुए। 
    • वर्ष 2020 में भाजपा प्रांतीय समिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य बने। 

    विशेष अभिरूचि

    • सामाजिक कार्य, क्रिकेट, बैडमिंटन व टेबिल टेनिस 

    क्षेत्र के लिए प्राथमिकतायें

    • नरेंद्रनगर में मेडकिल कॉलेज की स्थापना, क्षेत्र में बागवानी और खेती विकास का प्रशिक्षण केंद्र, नरेंद्रनगर में लॉ कालेज की स्थापना और नरेंद्रनगर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना

    इन विधायकों ने भी ली शपथ

    आज परेड ग्राउंड में सुबोध उनियाल के साथ सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, चंदनराम दास, सौरभ बहुगुणा ने शपथ ली।