उत्तराखंड कैबिनेट का फैसला, रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी
उत्तराखंड कैबिनेट ने रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी है। ए श्रेणी के कोकून की कीमत 400 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 440 रुपये हो गई है। इसी तरह बी सी और डी ग्रेड के कोकून की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में आपदा से निपटने के लिए उठाए गए कदमों पर प्रस्तुति दी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंंड कैबिनेट ने रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अब ए श्रेणी की कोकून की कीमत 400 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 440 की गई है।
इसी तरह बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 रुपए प्रति किलो, सी ग्रेड की क़ीमत 280 से 290 रुपए औऱ डी ग्रेड के कोकून की क़ीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो की गई है।
कैबिनेट की बैठक में केवल यही प्रस्ताव आया था। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य में आपदा से निबटने को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।