Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Cabinet Decision: अब समूह ग में साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त, पढ़ें धामी मंत्रिमंडल के अहम फैसले

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 08:37 AM (IST)

    Uttarakhand Cabinet Decision पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की गुरुवार को सचिवालय में हुई बैठक में लगभग 30 बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के कारण मंत्रिमंडल के निर्णयों को ब्रीफ नहीं किया गया।

    Hero Image
    Uttarakhand Cabinet Decision: पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल बैठक।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून : Uttarakhand Cabinet Decision: पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल ने प्रदेश में बढ़ते ऊर्जा संकट के बीच हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

    मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के अंतर्गत सम्मिलित करने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी। इससे लाभार्थियों को 15 से 25 प्रतिशत के स्थान पर 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। 25 किलोवाट से अधिक 200 किलोवाट तक परियोजना संयंत्र स्थापित किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना को अधिक आकर्षक बनाए जाने से बड़ी संख्या में युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर खुलेंगे। अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में मंत्रिमंडल ने प्रदेश की 582 मलिन बस्तियों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए धन की व्यवस्था की है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरणों को विकास शुल्क से होने वाली आय का 10 प्रतिशत भाग अब मलिन बस्तियों के विकास और पुनर्वास के लिए नगर निकायों को देना होगा।

    बैठक में लगभग 30 बिंदुओं पर लिए गए निर्णय

    मंत्रिमंडल की गुरुवार को सचिवालय में हुई बैठक में लगभग 30 बिंदुओं पर निर्णय लिए गए। विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी होने के कारण मंत्रिमंडल के निर्णयों को ब्रीफ नहीं किया गया।

    सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की गाइड लाइन में संशोधन कर इसे वित्तीय रूप से अधिक व्यवहारिक बनाया है। एमएसएमई नीति-2015 के अंतर्गत लेने के कारण अब इस योजना में 20 से 25 किलोवाट के संयंत्र के स्थान पर 50 किलोवाट, 100 किलोवाट एवं 200 किलोवाट के सौर संयंत्र स्थापित करने को अनुमति दी गई है।

    संयंत्र लागत की दरों में वृद्धि को देखते हुए अब इसे प्रति किलोवाट 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है। कैबिनेट ने राज्य की मलिन बस्तियों के पुनर्वास और विकास को मानचित्र शुल्क का 10 प्रतिशत नगर निकायों को देने पर मुहर लगाई है। राज्य में वर्तमान पेराई सत्र को गन्ना मूल्य यथावत रहेगा।

    पिछले साल की भांति अगेती प्रजाति के लिए 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए 345 रुपये प्रति क्विंटल को स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने राज्याधीन सेवाओं की भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने को समूह-ग के तकनीकी और गैर तकनीकी पदों से साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त करने पर सहमति दी है।

    समूह ग में साक्षात्कार प्रक्रिया समाप्त

    कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में समूह ग के पदों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि समूह ग के किसी भी पद पर अब साक्षात्कार नहीं होगा। साथ ही पीसीएस परीक्षा समेत समूह क व ख की परीक्षाओं में साक्षात्कार के न्यूनतम व अधिकतम मानक तय किए गए हैं।

    प्रदेश में समूह ग के पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया पहले ही समाप्त हो चुकी है। उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से परीक्षाएं उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित करने के बाद आयोग ने यह प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी थी, जिस पर अब पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

    इसके साथ ही समूह क व ख की परीक्षाओं में साक्षात्कार के अधिकतम अंक 70 प्रतिशत और न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत तय किए गए हैं। इससे अधिक अथवा कम अंक देने पर आयोग को सुस्पष्ट व पूर्ण स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना होगा। उद्देश्य इन परीक्षाओं में पारदर्शिता लाना और पक्षपात की आशंका को कम करना है।

    दुर्घटना राहत राशि को जांच पूरी होने का नहीं करना होगा इंतजार

    प्रदेश में अब वाहन दुर्घटना में घायल अथवा मृतक के स्वजन को राहत राशि के लिए मजिस्टेटी जांच पूरी होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब केवल पहचान स्थापित होने पर उन्हें राहत राशि मिल सकेगी। कैबिनेट ने इसके लिए सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है।

    मंत्रियों को 48 घंटे पहले अनिवार्य देना होगा बैठक का एजेंडा

    मंत्रिमंडल की बैठक में अब आनन-फानन प्रस्ताव नहीं रखे जा सकेंगे। विभागों को मंत्रिमंडल के एजेंडे में सम्मिलित करने के लिए अब पहले प्रस्ताव देने होंगे। साथ में मंत्रिमंडल अनुभाग की ओर से 48 घंटे पहले मंत्रिमंडल की बैठक का एजेंडा मंत्रियों को अनिवार्य रूप से भेजा जाएगा। मंत्रिमंडल ने इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

    आंदोलनकारियों को आरक्षण पर अगली कैबिनेट में निर्णय

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के संबंध में विधेयक प्रस्तुत नहीं करने पर गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मंत्रिमंडल की आगामी बैठक में इस संबंध में विधेयक प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

    उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के शासनादेश पर हाईकोर्ट रोक लगा चुका है। राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण के संबंध में निर्णय लेने का प्रस्ताव गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तुत नहीं किया गया। कैबिनेट मंत्रियों सुबोध उनियाल एवं सौरभ बहुगुणा ने बैठक में इस विषय को उठाया।

    हर प्रकार के अपराध की जांच की होगी वीडियोग्राफी

    प्रदेश में हर प्रकार के अपराध की जांच और शवों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाएगी। विशेष रूप से पुलिस अभिरक्षा में मृत्यु होने पर इसकी सूक्ष्म वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की जाएगी। पुलिस के पास फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर उपलब्ध न होने की स्थिति में निजी फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर की सेवाएं ली जाएंगी।

    औद्योगिक इकाइयों के मानचित्र पास कराने को नहीं काटने होंगे चक्कर

    प्रदेश में विकास प्राधिकरण क्षेत्रों में उद्योगों को बड़ी राहत दी गई है। मंत्रिमंडल ने इन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए मानचित्र स्वीकृति में स्वप्रमाणन प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी। इससे उद्यमियों को मानचित्र पास कराने के लिए प्राधिकरणों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

    रुद्रपुर में नियमित होंगे बांग्लादेश से आए व्यक्तियों को दिए गए पट्टे

    प्रदेश सरकार ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 1971 से पूर्व भारत आए पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के शरणार्थियों के पट्टों को नियमित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कैबिनेट ने उत्तराखंड (सरकारी अनुदान अधिनियम, 1895) में संशोधन को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे तकरीबन चार हजार परिवारों को राहत मिलेगी।