Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टूडेंट्स ध्‍यान दें! आ गई Uttarakhand Board Improvement Exam की डेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्‍स

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:56 PM (IST)

    Uttarakhand Board Improvement Exam उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल सुधार परीक्षा 4 अगस्त से 11 अगस्त तक होगी। हाईस्कूल के 13513 और इंटरमीडिएट के 17727 छात्र अनुत्तीर्ण हुए थे जिन्हें एक और मौका मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा हुई। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा चार अगस्त से हाेगी शुरू. Concept

    जागरण संवाददाता, देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परीक्षाफल सुधार परीक्षा चार अगस्त से प्रारंभ होगी और 11 अगस्त तक चलेगी। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 13,513 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडियट में 17,727 विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए थे। इन फेल छात्र-छात्राओं को इस वर्ष पास होने का एक और मौका दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शु्क्रवार को अंक सुरधार परीक्षा को लेकर एक अहम बैठक परिषद सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद एवं निदेशक, माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती ने की। बैठक में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2025 (प्रथम) व वर्ष 2024 (तृतीय) के परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

    परीक्षा समिति की ओर से सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परिषद रामनगर (नैनीताल) की ओर से संचालित इन परीक्षाओं की लिखित परीक्षाएं 04 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 11 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुविधा एवं समयबद्ध मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

    डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि छात्रों को विस्तृत जानकारी शीघ्र ही परिषद की आधिकारिक वेबसाइट एवं विद्यालयों के माध्यम से प्रदान की जाएगी। परिषद द्वारा विद्यार्थियों को समय पर तैयारियों के लिए सचेत किया गया है ताकि वे परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।