Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:29 PM (IST)
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए संस्थागत छात्रों हेतु शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और खराब मौसम के कारण स्कूलों के बंद रहने से छात्रों को हो रही असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। व्यक्तिगत छात्रों के लिए अंतिम तिथि पूर्ववत रहेगी।
राज्य ब्यरो, जागरण, देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 के लिए संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त 2025 कर दिया है। परिषद सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने पत्र जारी कर बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण विद्यालय लगातार बंद रहे, जिससे छात्रों को असुविधा हुई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा व शासन स्तर से जारी आदेशों के क्रम में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे छात्र सामान्य शुल्क के साथ 14 अगस्त तक तथा विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकेंगे।
सचिव ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उक्त जानकारी छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाएं। यह निर्णय छात्रहित में राहतकारी माना जा रहा है, क्योंकि विद्यालयों के बार-बार बंद होने से पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि तक शुल्क जमा करने में कठिनाई हो रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।