Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल सरकारी अस्पतालों और कालेजों को मिलेगी ब्लैक फंगस की दवा, इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 22 May 2021 04:25 PM (IST)

    Uttarakhand Black Fungus News शासन ने ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन-बी के वितरण को लेकर संशोधित एसओपी जारी कर दी है। यह साफ किया गया है कि यह दवा केवल जिला कोविड अस्पताल और सरकारी मेडिकल कालेज अथवा संस्थाओं को ही जारी की जाएंगी।

    Hero Image
    केवल सरकारी अस्पतालों और कालेजों को मिलेगी ब्लैक फंगस की दवा।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Black Fungus News उत्तराखंड में शासन ने ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एंफोटेरेसिन-बी के वितरण को लेकर संशोधित मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी कर दी है। यह साफ किया गया है कि यह दवा केवल जिला कोविड अस्पताल और सरकारी मेडिकल कालेज अथवा संस्थाओं को ही जारी की जाएंगी। अस्पताल इस दवा के लिए सरकारी कार्यालयों के खुलने की अवधि के दौरान कभी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुमाऊं मंडल में डा. रश्मि पंत और गढ़वाल मंडल में डा. कैलाश गुंजियाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में चिंताएं बढ़ना भी लाजिमी है। राज्य में इससे अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 70 मामले सामने आ चुके हैं। 

    एक और महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण, एम्स रेफर

    रुड़की में एक और महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले हैं। महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है। मोहम्मदपुर निवासी एक महिला को दोपहर के समय सिविल अस्पताल रुड़की के ट्रामा सेंटर में लाया गया। महिला की कोविड जांच की गई तो वह कोरोना संक्रमित आई। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि महिला की एक आंख में सूजन के साथ ही सूनापन आ रहा था। महिला का शूगर लेवल भी 500 से अधिक था। महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण को देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है। 

    ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला की मौत

    ब्लैक फंगस से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई है। महिला का जौलीग्रांट में उपचार चल रहा था। हनुमान कालोनी निवासी महिला की एक आंख से दिखना बंद हो गया था। उसकी एक साइड सूजन आ रही थी। एक स्थानीय चिकित्सक ने जांच के बाद महिला में ब्लैक फंगस के लक्षण बताए थे, जिसके चलते महिला को उपचार के लिए जौलीग्रांट ले जाया गया था। यहां उपचार के दौरान महिला की शुक्रवार को मौत हो गई थी। शनिवार को महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड: शासन ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित, कोरोना के साथ होगा इसका इलाज

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें