Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल को लेकर जानिए क्या बोले मंत्री हरक सिंह

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 10:54 AM (IST)

    Uttarakhand Assembly Elections 2022 उत्तराखंड के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने हरीश रावत के ट्वीट पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद को प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बनाने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे हैं।

    Hero Image
    हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल को लेकर जानिए क्या बोले मंत्री हरक सिंह।

    संवाद सहयोगी, डोईवाला (देहरादून)। Uttarakhand Assembly Elections 2022 इंटरनेट मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पोस्ट के बाद कांग्रेस में हुई असहज स्थिति के बीच उत्तराखंड के वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत खुद को प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा बनाने के लिए दबाव की राजनीति कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने गुरुवार को दिल्ली जाने से पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे तो यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है। लेकिन, कांग्रेस की ओर से प्रदेश में किसी एक चेहरे पर चुनाव न लड़ने का एलान किया गया है। इसके बाद से हरीश रावत पार्टी पर खुद के चेहरे पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं।

    यह उनकी दबाव की केवल रणनीति मात्र है, और कुछ नहीं। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए दिल्ली जा रहे हैं। वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में लंबित केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कालेज के निर्माण को चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शुरू कराने का अनुरोध करेंगे, जिससे की वह विधानसभा क्षेत्र को अपने वायदे अनुसार दो बड़ी सौगात दे सकें।

    जानिए पूरा मामला

    दरअसल, उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का जिम्मा संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनाव से ऐन पहले बुधवार को कई ट्वीट कर संगठन के मोर्चे पर असहयोग और नकारात्मक रुख पर हमला बोला था। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने में फ्री हैंड नहीं मिलने का इशारा कर भी पार्टी को निशाने पर लिया था। रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने मौजूदा परिस्थितियों के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को ही सीधे जिम्मेदार ठहरा दिया था। इसके बाद से ही कांग्रेस में उथल-पुथल की स्थिति बन गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में निकलेगा उत्तराखंड में आए सियासी भूचाल का हल, पहुंचे कई बड़े नेता; राहुल और प्रियंका ने रावत से की बात