Move to Jagran APP

Uttarakhand Election: चुनाव प्रबंधन की समीक्षा करेंगे भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी, रोडमैप को उतारा जाएगा धरातल पर

भाजपा द्वारा बनाए गए रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी नेतृत्व सक्रिय हो गया है। इस क्रम में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी दोनों सह प्रभारी और प्रदेश प्रभारी बुधवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 11:12 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 11:12 AM (IST)
Uttarakhand Election: चुनाव प्रबंधन की समीक्षा करेंगे भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand assembly elections 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा बनाए गए रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए पार्टी नेतृत्व सक्रिय हो गया है। इस क्रम में भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी, दोनों सह प्रभारी और प्रदेश प्रभारी बुधवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी इस दौरान चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग-अलग समूहों में समीक्षा भी करेंगे।

loksabha election banner

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी बुधवार को दोपहर बाद दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम को वह मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। रात में साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक वह प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव सह प्रभारियों, प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्रियों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन संबंधी समीक्षा करेंगे।

चौहान ने बताया कि गुरुवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लाकेट चटर्जी भाग लेंगे। इसके बाद चुनाव प्रभारी जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे, जहां वह दोपहर में रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले के विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। चुनाव प्रभारी जोशी शाम को देहरादून में पार्टी कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात करेंगे।

पूर्व सैनिकों के समर्थन में कांग्रेस ने दिया धरना

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में कार्यरत पूर्व सैनिकों को विभागीय संविदा में लाया जाएगा। उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा। इन दोनों मुद्दों को कांग्रेस अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी। यह बात मंगलवार को कालिदास रोड स्थित पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में आठ दिनों से चल रहे कर्मचारियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सैनिकों का नाम लेकर सत्ता में आई। अगर पुलवामा की घटना न हुई होती तो 2019 में केंद्र में मोदी सरकार की किसी हाल में वापसी नहीं होती, क्योंकि देश की जनता से 2014 में जो वायदे भाजपा व नरेन्द्र मोदी ने किए थे, वे सब हवा हवाई साबित हुए, जो सैनिक देश की सेवा के लिए शहीद हो गए, उनके स्वजन ने पूरे जीवन को देश के लिए दांव पर लगाकर सेवा की और आज पुर्ननियुक्ति के बाद पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय में सेवा कर रहे हैं, उनकी जायज मांगों को सरकार नहीं मान रही। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश जोशी, उदयवीर पंवार, संगठन के अध्यक्ष गजपाल सिंह नेगी, सचिव कर्ण सिंह, सुरेंद्र रौतेला आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जारी, तय होगा टिकट का फार्मूला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.