पीएम मोदी की रैली से शुरू होगा भाजपा का मिशन 2022, सवा लाख लोगों को लाने का लक्ष्य; देंगे ये सौगात

Uttarakhand Assembly Elections 2022 पीएम मोदी चार दिसंबर को देहरादून में हो रही रैली को दोपहर एक बजे संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना (Vyasi Power Project) समेत सात योजनाओं का लोकार्पण और 11 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।