Uttarakhand Election: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, तय होगा टिकट का फार्मूला; दावेदारों को भी जाएगा परखा
Uttarakhand Assembly Elections 2022 कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 24 नवंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह नौ बजे से होगी। दो घंटे चलने वाली इस बैठक में टिकट की दावेदारी के फार्मूले को तय किया जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Uttarakhand Assembly Elections 2022 उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 24 नवंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सुबह नौ बजे से होगी। दो घंटे चलने वाली इस बैठक में टिकट की दावेदारी के फार्मूले को तय किया जा सकता है। बैठक के बाद कमेटी से प्रदेश कांग्रेस की चुनाव से संबंधित विभिन्न कमेटी के प्रतिनिधि भी मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की सूची तैयार कर रही है। 2022 के चुनाव को लेकर पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व सतर्क है। टिकट के दावेदारों की विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़, जीतने की क्षमता, कार्यकत्र्ताओं में पैठ के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा को परखा जाना है। अभी तक चुनावी माहौल को गरम करने के लिए तमाम जरूरी कमेटी गठित की जा चुकी हैं। बीती 19 नवंबर को टिकट तय करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।
दावेदारों के दावों को भी परखेगी कमेटी
स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक बुधवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि कमेटी विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों की पात्रता को लेकर रुख साफ करेगी। टिकट तय करने के लिए फार्मूले पर चर्चा होगी। कमेटी की आगामी बैठकों में टिकट के दावेदारों के दावों को परखा जाएगा। बैठक के बाद विभिन्न चुनावी समितियों के प्रतिनिधि भी कमेटी से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Assembly Elections 2022 : चुनावी साल में सीएम स्वरोजगार योजना पर बड़ा दारोमदार
परिवर्तन यात्रा का तीसरा चरण दिसंबर के पहले हफ्ते में
प्रदेश में कांग्रेस की तीसरे चरण की परिवर्तन यात्रा अगले माह दिसंबर के पहले हफ्ते से प्रारंभ होगी। यात्रा का कार्यक्रम करीब हफ्तेभर रहेगा। इस दौरान तीन लोकसभा क्षेत्रों पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा में एक साथ परिवर्तन यात्रा निकाली जाएंगी। यात्रा के समापन पर छह या सात दिसंबर को गैरसैंण में रैली निकाली जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि परिवर्तन यात्रा का अंतिम कार्यक्रम जल्द तय होगा। पहले चालू माह नवंबर के अंतिम हफ्ते में परिवर्तन यात्रा तय की गई थी। इस दौरान ही गैरसैंण में विधानसभा सत्र प्रस्तावित किया गया था। अब गैरसैंण में विधानसभा सत्र की तिथि बदलने से परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में भी तब्दीली की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।